विधानसभा चुनाव 2024 शानिवार को चारों विधानसभा में वोटर्स चुनेंगे अपना प्रतिनिधि,प्रशासन अलर्ट अधिकतर घिरे रहे विवादों में
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
प्रदेश में शनिवार5 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव में सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों व निर्दलीयों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए धुआंधार चुनाव प्रचार किया। वहीं जमकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप यहां तक कि व्यक्तिगत घरेलू मामलों को जमकर उछाला तथा अमर्यादित भाषा का भी प्रयोग करने से प्रत्याशी व उनके समर्थक नहीं चूके। हालांकि बीती सायं चुनाव प्रचार बंद हो गया था, फिर भी अंदरुनी हलचल प्रत्याशियों और मतदाताओं में चलती रही। आज शनिवार को प्रदेश की सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे जिसमें मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे। चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभाओं में चुनाव की सभी तैयारियां जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूरी करा ली गई हैं। मतदान कराने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की टीमों का गठन कर पूरी तैयारियों के साथ मतदान केंद्रों पर भेज दिया गया है। जहां वे आज प्रातः शांतिपूर्वक व चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान कराएंगे।
चुनाव प्रचार बंद हो जाने के बाद हर एक प्रत्याशी व उनके समर्थक डोर टू डोर मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क करने में जुटे हैं। चुनाव से एक दिन पहले वाली रात को कत्ल की रात कहा जाता है। यानि कि प्रत्याशी व उनके समर्थक चुनाव जीतने के लिए रणनीति तैयार करते हैं। ऐसा कई दशकों से होता चला आ रहा है।
गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के मुकेश शर्मा, कांग्रेस के मोहित ग्रोवर,आम आदमी पार्टी के डा. निशांत आनंद एडवोकेट व भाजपा छोडक़र निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नवीन गोयल चुनाव मैदान में हैं। हर कोई किसी से कम नहीं है। वही
अन्य कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं। वहीं गुरुग्राम सीट पर यह चर्चाएं है कि निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने भाजपा व कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की नींद हराम कर रखी है, ऐसा राजनीतिक जानकारों का भी कहना है।
वहीं इसी प्रकार बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के राव नरबीर सिंह पूर्व केबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं, वे भी चुनाव मैदान में हैं उनका मुकाबला कांग्रेस के युवा
चेहरा वर्धन यादव से है जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से 2019 में विधायक बने राकेश दौलताबाद की पत्नी कुमुदनी भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। पूर्व विधायक राकेश दौलताबाद का कुछ महीने पहले निधन हो गया था। जिनकी बनाईं गई कार्य नीति को आगे जारी रखने के लिए कई गांवों के गणमान्य लोगों ने एक पंचायत कर कुमुदनी को चुनाव मैदान में उतारा है। जिससे कुमुदनी को सहानुभूति वोट मिलने की भी पूरी उम्मीद है। इस प्रकार इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवारों की उम्मीदों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। जिले की तीसरी सोहना तावडू विधानसभा के चुनाव में भाजपा के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर और कांग्रेस के रोहताश खटाना, आम आदमी पार्टी के धर्मेंद्र खटाना तथा कल्याण सिंह चौहान व जावेद अहमद निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में चुनाव लड़ रहे हैं। यहां पर भी निर्दलीय प्रत्याशी इन पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है, ऐसा जानकारों का मानना है। जिले की चौथी पटौदी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की पूर्व विधायक विमला चौधरी चुनाव मैदान में हैं। जिनको गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह की करीबी माना जाता है। उन्हीं के आशीर्वाद से उन्हें भाजपा ने एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस की टिकट पर पूर्व विधायक स्व. भूपेंद्र सिंह चौधरी की पुत्री पर्ल चौधरी चुनाव मैदान में हैं। आम आदमी पार्टी से प्रदीप जाटौली भी चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस की टिकट पर 2 बार चुनाव लडे, लेकिन चुनाव हार गए सुधीर चौधरी इस बार टिकट हासिल नहीं कर पाए। राजनीति के महारथियों का कहना है कि चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवार अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। हालांकि हर विधानसभा से एक ही प्रत्याशी विजयी घोषित होना है। मतदाता किसके पक्ष में अधिक मतदान करते हैं यह तो आगामी 8 अक्तूबर को मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा। इन जानकारों का कहना है कि सभी को भाईचारे के निर्वाह करते हुए शांतिपूर्वक निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान करना चाहिए। हालांकि जिला प्रशासन भी शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हालांकि मतदाता अभी तक खामोश हैं। वे अपने पत्ते अभी तक भी नहीं खोल रहे हैं कि वे किस राजनैतिक दल के पक्ष में मतदान करेंगे। ऐसी स्थिति को लेकर भी प्रत्याशी असमंजस में हैं। जबकि पटौदी सीट को छोड़कर तीनों क्षेत्र की सीटों पर पर विवादित क्रिमिनल मामले के आरोपी ही अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसका खुलासा आने वाली 8 अक्टूबर को सबके सामने आ ही जाएगा।
*निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल के समर्थक एडवोकेट प्रशांत भूषण ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप*
वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि शुक्रवार रात्रि करीब दस बजे निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल के समर्थक एडवोकेट प्रचार भारद्वाज कि घर लक्ष्मण विहार फेस टू सिथत घर व दफ्तर पर बीजेपी की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने रेड मारी। जिसमें समाज सेवा में लगी एंबुलेंस गाड़ी को भी चेक किया। इसमें उन्हें कुछ नहीं मिला तो वह बैरन लौट गई। इस पर एडवोकेट प्रशांत भारद्वाज ने मीडिया के सामने प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि उन पर दबाव आ रहा है कि निर्दलीय प्रत्याशी को छोड़कर भाजपा पार्टी में शामिल होकर उसके प्रत्याशी का समर्थन करो। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे साथ देख लो सभी यहां के रहने वाले हैं। जबकि भाजपा प्रत्याशी ने अपने सभी दफ्तर में बाहर से बुलाकर पहलवान टाइप के गुंडे रखे हुए हैं। जो प्रचार के समय भी कई दफा अपनी गुंडागर्दी दिखा चुके हैं।