नैना चौटाला ने किया बरवाला हल्के का दौरा, नुक्कड़ सभाएं कर मांगे वोट
सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – आज जननायक जनता पार्टी की प्रिय नेता नैना चौटाला ने हल्का बरवाला के गांव भगाना, नियाना, खरखड़ी, खेड़ी बरकी व सरसोद में विशाल जन सभाएं की और बरवाला शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा किया।
गांवों व बरवाला शहर में कृष्ण सोनी, दीपक शर्मा, रघुबीर प्रकाश, धरमपाल, सतपाल नायक, राजकुमार शर्मा, मदन वाल्मीकि ने दूसरी पार्टियों को छोड़ कर जेजेपी ज्वाइन की। बरवाला शहर में 5 स्थानों पर नुक्कड़ जन सभाएं की व जल पान किया।
इस दौरे में नैना चौटाला ने गांवों व शहर में दौरा कर जननायक देवी लाल जी की 106 वीं जयंती के उपलक्ष में रोहतक के मेला ग्राउंड में 22-9-2019 को शामिल होने के लिए लोगों को न्यौता दिया।
इस दौरे में जिला प्रधान जयपाल बांडाहेरी, हल्का प्रधान सत्यवान बिच्पडी, राजेन्द्र जी तलवंडी, जजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश राय जी, सुभाष टाक जी, डॉक्टर अनंतराम जी, धीरा जाट जी, राजेन्द्र लितानी जी, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण जी, रामस्वरूप, राधेश्याम गूंदली, अशोक कक्कड़, दर्शन कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।