श्री राम कृपा प्रेरणा उत्सव आज, तैयारियां पूर्ण
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – वेदाचार्य दंडी स्वामी डॉक्टर निगमबोध तीर्थ महाराज के परम सानिध्य एवं बंधु सेवा संघ के तत्वाधान में नगर की पुरानी अनाज मंडी में आज रविवार से श्री राम कृपा प्रेरणा उत्सव का भव्य आयोजन प्रारंभ होगा। पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बंधू सेवा संघ के अध्यक्ष साधूराम बंधू ने बताया कि इस प्रेरणा उत्सव में कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य महाराज के मुखारविंद से श्री राम कथा की महिमा का व्याख्यान किया जाएगा। आज दोपहर 1 बजे श्री नागक्षेत्र मंदिर से मंगल कलश यात्रा का आयोजन कथा स्थल तक होगा और उसके पश्चात श्री मानस महिमा में श्री शिव चरित्र का व्याख्यान पीठाधीश्वर कामदगिरि जी के मुखारविंद से होगा।
सोमवार को मनुसतरूपा एवं श्री नारद चरित्र, मंगलवार को श्री राम जन्मोत्सव एवं ऋषि विश्वामित्र आगमन, बुधवार को पुष्प वाटिका एवं श्री राम विवाह उत्सव, शुक्रवार को श्री राम वन गमन एवं श्री भरत चरित्र, शुक्रवार को जटायु चरित्र एवं श्री हनुमंत चरित्र व शनिवार को रावण वध एवं श्री राम राज्याभिषेक की महिमा डा. निगमबोध तीर्थ महाराज की सद्प्रेरणा से श्री कामदगिरि पीठाधीश्वर जी जगद्गुरु रामानंदाचार्य के मुखारविंद से होगी। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे इस कथा का श्रवण करके पुण्य के भागी बने।