हरियाणा

काली माता मंदिर में भजनों पर थिरके श्रद्धालु

सत्यखबर, तरावड़ी (रोहित) – श्री महाकाली महाकालेश्वर सिद्धपीठ मंदिर बसंती माता वार्ड-नंबर-6 में सत्संग का आयोजन किया गया। महिलाओं ने माता के चरणों में नत्मस्तक होकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद सत्संग समारोह का शुभारंभ हुआ। महिलाओं ने सत्संग समाराह के दौरान कीर्तन किया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भजन गाकर मा की महिमा गार्ई। सत्संग समारोह की अध्यक्षता पंडित शुभम शास्त्री ने की। उन्होंने कहा कि माता के चरणों में नत्मस्तक होने से सभी श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होने कहा कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। उन्हें कुछ न कुछ जरूर मिलता है। महिलाओं ने कीर्तन के दौरान धार्मिक भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर पंडित शुभम शास्त्री, पूजा रानी, संतोष, सतीश पंवार, सिल्ला, विशू, कमल समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button