बधाई हो मुख्यमंत्री सैनी साहब! 25000 युवाओं को जॉइन करवा कर ही शपथ ले अपना वायदा पूरा करे – जयहिंद
रोहतक:
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की जंग खत्म हो गई और बीते मंगलवार हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हुए जिसमे बीजेपी ने जीत हासिल की ।
नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को शुभकामनाएं देते हुए 25 हज़ार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग को याद दिलाया। जिसमे जयहिंद ने बताया की मुख्यमंत्री जी ने कहा था की वो मुख्य्मंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे पहले 25 हज़ार बेरोजगार युवाओं की ज्वाइनिंग देंगे ।
जयहिंद ने कहा की हार जीत तो होती ही है हारे हुए मन न हारे, जनता के लिए संघर्ष करे और जीते हुए जनता की सेवा करे
वही जयहिंद ने आम आदमी पार्टी का जिक्र करते हुए कहा की दिल्ली के पूर्व मुख्य्मंत्री जो अभी जेल से बाहर आएं थे और हरियाणा विधानसभा में चुनाव प्रचार कर रहें थे और दावा कर रहें थे की अगर हरियाणा की जनता चुनाव में उन्हें हरा देती है तो वो मान लेंगे की वो हरियाणा के लाल नही दारु के दलाल है अब हरियाणा की जनता ने उन्हे जवाब दे दिया।