शिरोमणि अकाली दल द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारो के आवेदन पत्रों की जांच कमेटी द्वारा की गई स्क्रीनिंग
सत्यखबर कुरुक्षेत्र (भारत साबरी) – शिरोमणि अकाली दल हरियाणा की बैठक एक निजी होटल में आयोजित की गई। जिसमें हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारो के आवेदन पत्रों की जांच कमेटी द्वारा की स्क्रीनिंग की गई। अब तक 33 उम्मीदवार की ओर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई। अकाली दल की ओर से आज शाम तक उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर शिरोमणि अकाली दल के राज्यसभा सांसद बलदेव सिंह भूंदड़, वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह व हरियाणा शिरोमणि अकाली दल प्रधान शरणजीत सिंह सौंथा व प्रदेश प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना विशेष रूप से उपस्थित रहे।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर आनंदपुर साहिब से पूर्व सांसद प्रेम सिंह ने कहा कि अकाली दल का निर्णय कांग्रेस को हराना है जहां पर बीजेपी का मजबूत कैंडिडेट होगा जो जीतने वाला होगा वहां अकाली उस कैंडिडेट का समर्थन करेगी। जिस विधानसभा सीट पर अकाली दल का उम्मीदवार मजबूत होगा वहां बीजेपी से समझौता करके अकाली अपना कैंडिडेट उतारेगी। अकाली दल पिछले काफी लंबे समय से बीजेपी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ती आ रही हैं और अब की बार विधानसभा चुनाव भी लड़ा जाएगा।
जिस तरह से देश से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का काम किया है उसी तरह हरियाणा के साथ अन्य राज्यों में भी अकाली दल बीजेपी के साथ मिलकर कांग्रेस को उखाड़ने का काम करेगी। उन्होंने कहा आज लास्ट दिन है और लगभग 33 फार्म आ चुके हैं। शाम तक उनके पास जितने भी आवेदन आएंगे। उनकी रिपोर्ट बनाकर प्रेसिडेंट और प्रधान को भेजी जाएगी उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा।
वहीं अकाली दल के राज्यसभा सांसद बलदेव सिंह भूंदड़ ने कहा कि अकाली हरियाणा में विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेगी चाहे कुछ सीटों पर करें जिन सीटों पर बीजेपी के साथ सहमति बनेगी उन सीटों पर अकाली अपना उम्मीदवार उतारेगी।