हरियाणा

हरे रंग से केसरिया रंग में बदले नेता ने शायराना अंदाज में सुनाया अपनी बेबसी और दर्द

सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा के पूर्व संसदीय सचिव और कलायत के पूर्व एमएलए रामपाल माजरा 30 साल तक हरे रंग में रंग कर अब केसरिया हो गए हैं। जब पत्रकारों ने उनसे इनेलो छोड़ने का कारण पूछा तो उन्होंने शायराना अंदाज में कहा यूं तो कोई बेवफा नहीं होता कुछ मजबूरियां रही होगी हर कोई सच जानना चाहता है पर सच बोलना पर हौसला नहीं बनता अगर ना ही पूछो तो ज्यादा अच्छा है ।उनके इन शब्दों में बेबसी और दर्द एक साथ नजर आए।

आज कैथल के आर कैं एम् प्लेस में भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान उनकी बेबसी और दर्द उस समय सामने आया। जब उनसे इनेलो छोड़ने का कारण पूछा तो बड़े शायराना अंदाज में उन्होंने जवाब भी दिया और दबी आवाज में उनकी बेबसी और दर्द भी दिखाई दिया। टिकट के सवाल पूछे जाने पर रामपाल माजरा बोले मैं बिना शर्त बीजेपी में आया हूं जो भी हाईकमान का फैसला होगा मुझे मान्य होगा।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

आज तक रामपाल माजरा भाजपा और कांग्रेस को कोसते रहे लेकिन भाजपा में शामिल होते ही भाजपा देश हित की पार्टी हो गई उनको भाजपा की जो नीतियां और नीति खराब लगती थी। आज नेताजी को वही नीतियां अच्छी लगने लगी किसी ने सच कहा है कि राजनीति में कोई किसी का दोस्त और दुश्मन नहीं होता सब महत्वकाक्षी होते हैं जिधर मौका लगता है उधर ही चले जाते हैं।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button