अबकी बार बेरोजगार भेजेंगे खट्टर को हरिद्वार – जयहिन्द
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने क्लर्क- भर्ती में खट्टर सरकार पर बरसते हुए कहा कि क्लर्क की कुल वकेंसी 4863 थी और फॉर्म लगभग 20 लाख युवाओं ने भरे थे। जबकि मुख्यमंत्री खट्टर कह रहे है कि प्रदेश में सिर्फ 80 हजार बेरोजगार है। खट्टर साहब बताये कि क्या इतने लाख युवा बसों में धक्के खा कर पिकनिक मानने गये थे। हरियाणा देश में 30% बेरोजगारों के साथ पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री खट्टर झूठे आंकड़े पेश कर प्रदेश के बेरोजगारों के साथ उनकी बेरोजगारी का मजाक बना रहे है।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि फॉर्म भरते वक्त बेरोजगारों से उनकी “जाति” पूछी गई। क्या जाति के आधार पर युवाओं को नौकरी मिलेगी ? बसें खचाखच भरी हुई थी, महिलाओं को बसों की छतों पर बैठकर के सफर करना पड़ा था जो उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ था।
महिलाओं की चूड़ियां उतरवा दी गई मंगलसूत्र तक उतरवा दिए गए, युवाओं की राखियां तक उतरवा दी गई। भाजपा की रैलियां होती है तो खट्टर सरकार के पास बसें कहाँ से आ जाती हैं?
जयहिन्द ने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर बताएं कि 200-250 किलोमीटर दूर सेंटर देने का क्या लॉजिक है? रोहतक रेवाड़ी झज्जर सोनीपत में सेंटर क्यों नहीं दिए गए ? धांधली का इतना ही डर है तो मुख्यमंत्री खट्टर बताएं जब सरकार उनकी है, प्रशासन उनका है तो सिस्टम में क्या खराबी है। पेपरों में भाजपा के नेताओं ने खूब धांधली की।
जयहिन्द ने कहा कि एसडीओ की पोस्ट पर सिर्फ 2 ही हरियाणा के युवाओं को चुना गया। क्या हरियाणा के युवा इस लायक नहीं है कि उन्हें अफसरों की पोस्ट पर बैठाया जाए उन्हें सिर्फ चपरासी बनाया जाए? चपरासी के लिए तो हरियाणा के युवा और अफसरों के लिए गुजरात के युवा?
मुख्यमंत्री बताएं अब वह 5 साल बाद कह रहे हैं कि हम हरियाणा के युवाओं को प्राथमिकता देंगे। पेपर के सेंटर गृह जिला में देंगे। क्या इतनी दूर सेंटर देना सिर्फ रोडवेज व सरकार को घाटा पूरा करने के लिए था।
वही जयहिन्द ने सरकार द्वारा एलिजीब्लिटी टेस्ट रखने पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि खट्टर साहब ने कौनसा एलिजीब्लिटी टेस्ट दिया था जो आज मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हुए है या आपके विधायकों-सांसदों ने कौनसा एलिजीब्लिटी टेस्ट दिया था? ये प्रदेश के युवाओं को नौकरी न देने के बहाने है।
प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से इन्होने युवाओं को 200 -250 किलोमिट धक्के खिलवाये है अबकी बार प्रदेश के बेरोजगार खट्टर को 250 किलोमीटर दूर हरिद्वार के धक्का देंगे।
पेपर देने गये 6 युवाओं के परिवार को सरकार दे 1 करोड़ की आर्थिक मदद – जयहिन्द
प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन जयहिन्द ने भर्ती के दौरान मारे गये 6 युवाओं के लिए भी सरकार ठप्प व्यवस्था को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अगर सरकार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करती, बसों की सुचारू सुविधा होती व् गृह जिलों में सेंटर होते तो ऐसी दुर्घटनाये नही होती। सरकार को चाहिए कि मृतकों के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें।