हरियाणा
हरियाणा मे 2014 में जीते सभी निर्दलीय राष्ट्रीय दलों में शामिल
सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – हरियाणा के बीते विधानसभा चुनाव में जीते पांचों निर्दलीय विधायक अब राष्ट्रीय दलों में शामिल हो चुके हैं। चार विधायकों जसबीर देसवाल, रविंद्र मछरौली, रहीश खान व दिनेश कौशिक ने भाजपा का दामन थामा है तो जयप्रकाश जेपी कांग्रेस में शामिल हुए हैं। देखने वाली बात यह भी होगी कि इनमें से कितने अबकी बार टिकट पाकर दोबारा विधानसभा पहुंचते हैं।