गुरुग्राम की शीतला कॉलोनी में प्लाट पर कब्जे को लेकर चले लाठी-डंडे, ईंट व गोलियां दर्जनों घायल, क्षेत्र में दहशत।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम में कुछ दिन की शांति के बाद फिर से हर तरफ लड़ाई झगड़े, लाठी डंडे और गोलियां चलनी शुरू हो गई हैं। जिससे शहरवासियों मे सनसनी फ़ैल गई है। अभी जहां दो दिन पहले ही हीरा नगर में एक युवक पर दनादन गोलियां बरसाई गई थी, वहीं बुधवार को शीतला कॉलोनी में भी एक प्लांट के कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे, ईंट व गोलियां चली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के थाना सेक्टर 5 क्षेत्र की शीतला कॉलोनी में बुधवार को एक 100 गज के प्लाट को लेकर दो पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। इस पूरे मामले को लेकर एक पक्ष की तरफ से फायरिंग भी की गई, वहीं दुसरा पक्ष पिस्टल के सामने लाठी लेकर ऐसे डाटा रहा कि मानो वह इस 100 गज के प्लॉट के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं,और ले भी सकता है। इस लड़ाई झगड़े में दो पक्षों के बीच इस 100 गज के प्लाट को लेकर ऐसा खूनी संघर्ष हुआ कि यहां पर महिलाएं भी अपने हाथों में ईंट, लाठी डंडे ,रोड लेकर आमने-सामने मैदान में उतर गई। दरअसल शीतला कॉलोनी में 100 गज का प्लांट है जिस पर मकान बना हुआ है यहां पर मोती नाम प्लॉट को लेकर दूसरे पक्ष से विवाद बढ़ गया, जिन्होंने इस प्लॉट को खरीदा है दूसरा पक्ष है करमजीत नाम के व्यक्ति का जो सुनील के साथ बताया गया है, इन दोनों पक्षों के बीच आज सुबह-सुबह झड़प हुई और इस झड़प में लगभग 6 लोग घायल हुए हैं दोनों पक्षों के गंभीर घायलों को दिल्ली के सफदरजंग रेफर कर दिया गया है।
वहीं पुलिस से जानकारी मिली है कि दोनों पक्षों का कई दिनों से थाने में समझौते होने की बातचीत चल रही थी, लेकिन उसके बावजूद दोनों पक्ष में कोई समझौता नहीं हुआ और बुधवार को लड़ाई झगड़ा बढ़ गया। वहीं बताया गया है कि सुनील नामक व्यक्ति ने इस प्लॉट को किसी अन्य व्यक्ति को बेचा और उसे अन्य व्यक्ति ने दो-तीन बार आगे इस प्लॉट को भेज दिया आखिर में करमजीत नाम के व्यक्ति के पास इस प्लॉट का कब्जा है और इसी कब्जे को लेकर दोनों पक्षों में फायरिंग हुई। आज यह पूरी घटना वहां पर मौजूद एक शख्स ने वीडियो में कैद कर ली और यह वीडियो बताती है कि जब सुनील अपने हाथों में पिस्तौल लेकर दूसरे पक्ष पर उसे पिस्टल को दूसरा पक्ष अपनी जान की परवाह किए बगैर हाथों में लाठी लेकर ही सुनील पर हमला कर दिया। वहीं इस लड़ाई झगड़े की वीडियो भी किसी क्षेत्रवासी ने बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी। घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 5 थाना पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने मौके से गोली के पांच खोल भी अपने कब्जे में लिए। वहीं गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी, लेकिन लाठी डंडों और ईंटों से जो हमला किया गया था। उसमें जरूर लगभग सभी को चोटें आईं,जिनको गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल सेक्टर 10 में ले जाया गया, वहां से गंभीर घायल दो व्यक्तियों को डॉक्टरों ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया है।