राष्‍ट्रीय

गुरुग्राम के अधिकारियों की क्लास लेने आरती राव भी पहुंची 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा की स्वास्थ्य चिकित्सा एवं आयुष मंत्री आरती सिंह मंगलवार 22 अक्टूबर को गुरुग्राम का दौरा करेंगी।

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट मंत्री आरती सिंह राव मंगलवार की सुबह 11:00 बजे पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगी। इसके उपरांत मंत्री ओल्ड सिविल हॉस्पिटल के स्थल तथा सिविल हॉस्पिटल का दौरा करेंगी। वहीं श्री माता शीतला देवी मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण करने जाएंगी।

बता दें कि जब से हरियाणा भाजपा की नई सरकार व मंत्रीयो ने शपथ ली है, तभी से ही सबकी नजर गुरुग्राम पर ही टिकी हुई है। जहां शनिवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर सीट से विधायक बन कैबिनेट में जगह पाने वाले राव नरबीर सिंह ने शनिवार को जिले के अधिकारियों संग बैठक कर फटकार लगाई थी,वहीं सोमवार को गुरुग्राम सीट से विधायक बने मुकेश शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों को जमकर लताड़ा। जहां राव नरबीर कि उन बातों से कि अपने आकाओं से जाकर कह दो वाली बात अधिकारियों को हजम नहीं हो रही कि उनका किसकी तरफ इशारा था। जिसको लेकर अधिकारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ शहरवासियों में चर्चा इस बात की है कि गुरुग्राम के सांसद के कुछ चहेते अधिकारी गुड़गांव में काफी समय से जमे बैठे हैं, वहीं कुछ जाट समुदाय के या कुछ पूर्व डिप्टी सीएम के चहेते तथा कुछ पूर्व मंत्री व पुर्व सीएम के ओएसडी और केन्द्रीय मंत्री के रिश्तेदार हो सकतें हैं। इन्हीं सब बातों से लगता है कि इस वर्चस्व की खींचतान में स्वास्थ मंत्री बनीं आरती राव भी मंगलवार को अधिकारियों संग बैठक करने गुरुग्राम पहुंच रही है।

Back to top button