टिकट वितरण में संघर्ष के साथियों को दी जेजेपी ने तरजीह, 15 उम्मीदवार घोषित
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – कालका से भाग सिंह दमदमा को टिकट दी है जो पंचकुला के ग्रामीण जिलाध्यक्ष हैं। जेजेपी के गठन से पहले वे भाजपा में थे।
वहीं साढ़ौरा सीट पर कुसुम शेरवाल को उतारा गया है जिन्होंने 2014 में अंबाला सीट से लोकसभा का चुनाव इनेलो की टिकट पर लड़ा था।
रादौर सीट पर पार्टी ने वरिष्ठ नेता मांगे राम को उतारा है जो लम्बे समय से डॉ अजय सिंह चौटाला से जुड़े हुए हैं।
कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा सीट पर भी जेजेपी ने अजय सिंह चौटाला के पुराने साथ प्रोफेसर रणधीर सिंह को टिकट दी है जो कई सालों तक पार्टी की छात्र इकाई इनसो के प्रभारी रहे।
कैथल जिले की पुंडरी सीट पर राजेश ढुल को टिकट दी गई है जो पुंडरी में युवा हलका अध्यक्ष हैं।
करनाल जिले की नीलोखेड़ी सीट पर बाल्मिकी समाज से भीम सिंह जलाला को उतारा गया है जो लम्बे समय से अजय सिंह चौटाला से जुड़े रहे हैं।
वहीं इंद्री सीट पर गुरदेव रम्भा को उतारा गया है जो इनेलो के करनाल जिले के युवा प्रधान रहे हैं।
इनके अलावा सोनीपत जिले की गोहाना सीट पर कुलदीप मलिक प्रत्याशी बनाए गए हैं जो सोनीपत जिला परिषद के चेयरमैन रहे हैं और इनेलो के युवा जिलाध्यक्ष भी रहे हैं।
झज्जर जिले की तीन सीटों पर भी जेजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इनमें बहादुरगढ़ से वहां के हलका अध्यक्ष संजय दलाल और बेरी सीट पर युवा नेता उपेंद्र कादियान शामिल हैं।
बादली सीट पर संजय कबलाना जेजेपी के प्रत्याशी होंगे जो बादली सीट पर ही भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।
नांगल चौधरी से पार्टी ने पूर्व विधायक मूला राम को टिकट दी है जो गुर्जर समाज से हैं।
नूंह सीट पर जेजेपी ने इंजीनियर तैय्यब हुसैन घासेड़िया को उतारा है जो पब्लिक हैल्थ डिपार्टमेंट में सिविल इंजीनियर के पद पर काम कर चुके हैं। तैय्यब हुसैन ने 2009 में नूंह विधानसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था।
वहीं फरीदाबाद सीट पर कुलदीप तेवतिया को जेजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।
सिरसा सीट पर जेजेपी ने राजेंद्र गनेरीवाला को प्रत्याशी बनाया है जो अग्रवाल समाज से हैं।