हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने MUL कम्पनी के कर्मचारी को डॉयल-112 ऐप, दुर्गा शक्ति ऐप, साईबर अपराधों, व नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया।

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

गुरुग्राम पुलिस सीपी विकास कुमार अरोड़ा और डीसीपी मुख्यालय अर्पित जैन के दिशा निर्देशानुसार महिलाओं/बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से आज महिला थाना पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने *मारुति सुजुकी प्राइवेट लिमिटेड सैक्टर -14, गुरुग्राम* में कर्मचारियों को बच्चों/महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों, साईबर अपराधों, सेल्फ डिफेंस, पॉक्सो एक्ट, गुड टच, बैड टच, डॉयल 112, दुर्गा शक्ति ऐप, नशा करने के दुष्परिणामों व नए कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

 

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस टीम द्वारा पुलिस की डायल-112 व दुर्गा शक्ति एप्लिकेशन/ऐप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डायल-112 ऐप को इंस्टॉल करके ऐप में अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाईल नंबर, पता इत्यादि एक बार अपडेट करना है, उसके बाद जब भी किसी असुरक्षित परिस्थिति में पुलिस सहायता की जरूरत हो तो डायल-112 ऐप से माध्यम से पुलिस सहायता प्राप्त कर सकती है और उस समय पीड़िता को अपना नाम मोबाईल नंबर व पता/लोकेशन बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुलिस को पीड़ित का पता/लोकेशन मोबाईल नंबर इत्यादि डायल-112 ऐप के माध्यम से प्राप्त होंगे और पीड़िता को तत्परता से पुलिस सहायता मिल सके।

Back to top button