हरियाणा

मानेसर निगमायुक्त ने लाइसेंस प्राप्त स्ट्रीट वेंडर्स को दिवाली की बधाई देते हुए कहा अवैध वसूली बर्दाश्त न करें।

 

सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज:

नगर निगम मानेसर के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने सोमवार को स्ट्रीट वेंडर्स को मिठाई बांटकर उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी। स्ट्रीट वेंडिंग पॉलिसी के तहत निगम से लाइसेंस प्राप्त वेंडर्स के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयुक्त ने उन्हें कहा कि दिवाली खुशियों का पर्व है। इसे आपसी सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। दिवाली के दिन पटाखे जलाकर पर्यावरण को दूषित करने की बजाय एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दिवाली मनायें।
स्ट्रीट वेंडर्स को संबोधित करते हुए आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर्स अवैध वसूली को बिलकुल बर्दाश्त न करें। यदि कोई स्थानीय दबंग रेहड़ी वालों से किसी प्रकार की वसूली या जबरदस्ती करता है तो वे तुरंत उसकी शिकायत नगर निगम या पुलिस थाने में दे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र कुमार, नगर निगम के सिटी प्राॅजैक्ट अधिकारी महेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मचारी तथा क्षेत्र के काफी स्ट्रीट वेंडर्स मौजूद रहे।

Back to top button