हरियाणा

गुरुग्राम में भाजपा नेता मनीष यादव के पिता पर निगम टैक्स का ढाई करोड़ बकाया,CM विंडो पर शिकायत

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम की बादशाहपुर विधानसभा सीट से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके मनीष यादव परिवार एक और बार फिर से विवादों में घिर गया है। उनके पिताजी पर नगर निगम का प्रॉपर्टी टैक्स 2 करोड़ 50 लाख अभी तक बकाया है, जिसकी शिकायत दिनेश नामक व्यक्ति ने सीएम विंडो पर देकर कार्यवाही करने की सरकार से गुहार लगाई है। भाजपा नेता अबकी बार भी बादशाहपुर विधानसभा सीट से टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। उन पर पहले भी एक शहर वासी ने आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप भी लगे थे।


प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएलएफ क्षेत्र निवासी एडवोकेट दिनेश यादव ने सीएम विंडो पर भाजपा नेता मनीष यादव के पिता पर निगम व प्रदेश सरकार का करोड़ों रुपए के राजस्व का बकाया बताया है। जिसके लिए उन्होंने सीएम विंडो पर शिकायत दी है। शिकायत में दिनेश यादव ने बताया है कि निगम क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर घोसी स्थित राजस्व खसरा संख्या 353 प्रॉपर्टी पर भाजपा नेता मनीष यादव के पिता रामानंद यादव पर नगर निगम का करीब 2 करोड़, 50 लाख, 16 हजार, 161 रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। लेकिन निगम अधिकारी ना तो उससे यह टैक्स वसूल कर रहे हैं और ना ही कोई कार्रवाई कर रहे हैं। जबकि उक्त प्रॉपर्टी में काफी कमर्शियल दुकानें बनी हुई है। जहां से लाखों रुपए महीना किराया वसूला जा रहा है। निगम अधिकारी भाजपा नेता की दबंगी और ऊंची राजनीतिक पहुंच के कारण उनके पिता पर कोई भी ठोस कार्रवाई करने से डर रहे है,इससे निगम व प्रदेश के राजस्व को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है। वहीं दिनेश यादव का कहना है कि वैसे तो निगम की इंफोर्समेंट टीम सिकंदरपुर घोसी में आए दिन अन्य लोगों के कब्जों को तोड़ने के पहुंच जाती है। लेकिन करोड़ों रुपए प्रॉपर्टी टैक्स अदा नहीं करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे जहां सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है,वही नेताओं की दबंगी भी खूब फल फूल रही है। जिसको लेकर दिनेश ने सीएम विंडो पर प्रॉपर्टी टैक्स चोरी करने के मामले में आरोपी पर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। जिसपर कार्रवाई करते हुए सीएम विंडो पोर्टल से उनकी दरखास्त कमिश्नर नगर निगम गुड़गांव के पास कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। अब देखना यह है कि भाजपा नेता के पिता पर निगम अधिकारी कुछ कार्रवाई करते हैं या ऐसे ही मामले को लटका कर रखते हैं।
वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि एडवोकेट दिनेश यादव उन्हीं के परिवार से आते हैं, जिनका आपस में किसी मामले को लेकर मनमुटाव भी चल रहा है, वहीं दिनेश यादव आम आदमी पार्टी से भी जुड़े हुए हैं।

Back to top button