हरियाणा

गुरुग्राम DCP करण गोयल ने 36 लाख रुपयों के गुम हुए146 मोबाईल बरामद कर लौटाएं 

 

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

पुलिस उपायुक्त पश्चिम करण गोयल के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सहायक उप-निरीक्षक अमित कुमार, इंचार्ज साईबर सेल पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यमों से मोबाईल फोन्स गुम होने के सम्बन्ध प्राप्त हुई शिकायतों/सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए CEIR पोर्टल की सहायता से लोगों के गुम हुए 146 मोबाईल फोन्स को ढूँढकर बरामद करने में सफलता हासिल की है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 36 लाख 50 हजार रुपए है।

 

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उप-निरीक्षक अमित कुमार, इंचार्ज साइबर सेल पश्चिम, गुरुग्राम के नेतृत्व में पुलिस टीम को इस वर्ष-2024 (दिनांक 01.01.2024 से दिनांक 05.11.2024 तक) मोबाईल फोन गुम होने की शिकायतों/सूचनाओं पर कार्यवाही करते हुए 631 गुम हुए मोबाईल फोन्स को CEIR पोर्टल की सहायता से पुलिस टीम द्वारा ढूंढ़कर बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा ढूंढ़कर बरामद किए गए 631 मोबाईल फोन्स की अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपए है।

 

वहीं डीसीपी पश्चिम करण गोयल

ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान समय मे मोबाईल फोन लोगों की एक अहम जरूरत बन गई है। स्मार्ट मोबाईल फोन के माध्यम से लोग अपने विभिन्न कार्य आसानी से कर लेते है। लोग फोन को माध्यम बनाकर अपना मनोरंजन भी करते है साथ ही अपने मोबाईल फोन में ही अपने जरूरी दस्तावेज व जानकारी सुनिश्चित भी रखते है, इसलिए अपने मोबाईल फोन के साथ लोगों के सेंटीमेंट्स भी जुड़े होते है। जब किसी व्यक्ति का फोन गुम हो जाता है तो उसे न केवल आर्थिक नुकसान होता है बल्कि उसे मानसिक रूप से भी बहुत परेशानी होती है। इन सभी को मध्यनजर रखते हुए पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के निर्देशानुसार पुलिस लोगों के गुम हुए मोबाईल फोन को CEIR (सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल व पुलिस तकनीकी की सहायता से ढूंढकर बरामद करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है।

डीसीपी ने आम जनता/लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार से कोई मोबाईल फोन या अन्य वस्तु मिलती है तो उस वस्तु का अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जमा कराए।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

 

*मोबाइल चोरी या गुम होने पर क्या सावधानी बरतें*

(सेंट्रल-इक्विपमेंट-आइडेंटिटी-रजिस्टर) पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाईल फोन उपकरणों को उनके अंतर्राष्ट्रीय मोबाईल उपकरण पहचान (IMEI) नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है। अगर किसी का मोबाईल फोन गुम या चोरी हो जाता है तो गुम हुए मोबाईल फोन के IMEI को बन्द कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है और फिर CEIR पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाईल फोन का IMEI नंबर ब्लॉक कराना होता है। अत: गुरुग्राम पुलिस आम जनता से अपील करती है जब भी किसी का मोबाईल फोन गुम हो जाए तो उसकी शिकायत www.ceir.gov.in पर जरूर करे। ताकि आपके गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढकर आपको लौटाया जा सके।

Back to top button