Haryana News : श्री श्याम बाबा के भजनों पर रातभर झूमा कुराड़ गांव
सत्य खबर, सतीश शर्मा, पानीपत ।
गांव कुराड़ में श्री श्याम लाडला परिवार कुराड़ द्वारा तृतीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें न केवल कुराड़ गांव के श्रद्धालु बल्कि आस-पास के गांवों से भी श्रद्धालु पहुंचे तथा रात भर श्री श्याम बाबा के भजनों पर झूमे।
श्री श्याम संकीर्तन भजन गायक प्रवीण सांवरिया छाजपुर पानीपत, अंर्तराष्ट्रीय गायक अंजलि द्विवेदी नाथनगर बरेली, साहिल शर्मा पानीपत द्वारा श्री श्याम बाबा का गुणगान किया गया। जबकि मंच संचालन भगवान दीक्षित सोनीपत वाले द्वारा किया गया। वहीं इस दौरान श्याम रसोई में लंगर भी लगाया गया तथा श्री श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाया गया तथा अखंड ज्योत जलाई गई। आयोजकों द्वारा जहां सभी गायकों का स्वागत व सम्मान किया गया। वहीं सभी सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बलवान शर्मा, डॉक्टर बिशन दत्त पालीवाल, कृष्ण देशवाल, संदीप शर्मा, अजय शर्मा, नरेश सैनी, सतीश मलिक, पवन शर्मा, अनिल शर्मा, संजय गोयल, जानू भारद्वाज, अनिल कश्यप, जयपाल शर्मा, कमल कंसल,मोहन लाल वर्मा, रमन शर्मा, बलविन्द्र शर्मा, बिट्टू देशवाल, दीपक शर्मा, राकेश धीमान, रणधीर शर्मा, प्रदीप शर्मा, सुनील मलिक, चन्द्र मलिक, विक्की शर्मा, मनोज ठेकेदार, विरेंद्र कुमार, राजेश शर्मा, अनूप शर्मा, हवासिंह शर्मा, सुभाष शर्मा, राजेश देशवाल, बलविन्द्र शर्मा व सुनील शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।