हरियाणा

थर्माकोल की कम्पनी में लगी भयंकर आग ,घंटो की कड़ी मशक्क्त के बाद दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

सत्यखबर,फरीदाबाद (रुपेश )

थर्माकोल कंपनी में लगी भयंकर आग। मामला नेशनल हाईवे फरीदाबाद स्थित गुड़िया एनसीबी मेट्रो स्टेशन के पड़ोस का है जहां आज सुबह 7 बजे शार्ट सर्किट से भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी बढ़ गई कि आग पर काबू पाना दमकल कर्मियों के लिए मुश्किल हो गया।गनीमत रही की  हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ और आग पर घंटो मशक्क्त के बाद दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने  पूरी तरह से काबू नहीं पाया ।दिखाई दे रही है भयंकर आग नेशनल हाईवे फरीदाबाद स्थित कृष्णा पैकेजिंग थर्माकोल कंपनी में लगी हुई है जो आज सुबह करीब 7 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। पहले कंपनी से आसमान की तरफ भयंकर रूप से धुएं का गुबार उठा तो कंपनी के गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने अपने मालिकों और दमकल कर्मियों को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने के बाद दमकलकर्मी तो मौके पर पहुंच गए लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। सुबह 8 बजे तक 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी। लेकिन जब वह आप पर पूरी तरह से काबू नहीं पा सके तो स्थानीय प्रशासन ने कंपनियों की दमकल गाड़ियों को भी भेजना शुरू किया। जिम से लौट रहे और आग बुझाने में मदद कर रहे मनवीर चौधरी की माने तो वह सुबह जिम से लौट रहे थे। उन्होंने कंपनी में आग लगते हुए देखा तो वह आग बुझाने में जुट गए। 697 चौकी इंचार्ज सुमेर सिंह की माने तो आज सुबह यह आग लगी और आग पर अब पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। हादसे में जान की कोई हानि नहीं है लेकिन कंपनी में रखा थर्माकोल पूरी तरह से नष्ट हो गया। वही मौके पर सहायक जिला फायर अधिकारी हरि सिंह सैनी का कहना था कि शार्ट सर्किट के कारण यह आग लगी है और आग में किसी के हताहत होने का कोई समाचार नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button