गढ़ी सांपला किलोई की सबसे बड़ी समस्या हुड्डा, अबकी बारी है समस्या भी हो जाएगी खत्म – नांदल
सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – भाजपा प्रत्याशी सतीश नांदल ने आज गढ़ी सांपला किलोई के गांव चुलियाना से अपनी चुनावी दौरे की शुरुआत की। उसके बाद गांधरा गांव में जाकर चौपाल में पहुंचकर लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। लोगों ने भी फूल मालाओं पहना कर उनका स्वागत किया। नांदल ने कहा कि गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या भूपेंद्र सिंह हुड्डा है और उसी समस्या को खत्म करना है। क्लोई विधानसभा में लोग बदलाव चाहते हैं और अबकी बार कमल का फूल खिलेगा । एक प्रतिनिधि तो लोकसभा चुनाव में लोगों ने दे दिया। अब दूसरा प्रतिनिधि इस विधानसभा चुनाव में लोगों को मिल जाएगा। जिसके सामने लोग अपनी बात रखकर हल्के का विकास करा पाएंगे। भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने लूट खसोट की राजनीति की है । कभी लोंगो के बीच नही रहे दुख सुख नही जाना अब वोट का समय आया तो झूठी बातें कर रहे हैं ।
सतीश नांदल ने कहा जिन लोगों के बीच आज वह खड़े हैं, यही उनकी पूंजी है जंहा भी जाते हैं उन्हें भरपूर प्यार मिल रहा है । आने वाली 21 तारिक को क्लोई में भी कमल का फूल खिलेगा लोग परिवर्तन चाहते हैं । लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो 10 साल में कभी अपने विधानसभा के लिए बजट का एक रुपए की मुख्यमंत्री के सामने मांग नहीं रखी। उन्हें भरस्टाचार और प्रोपर्टी डीलिंग की है सगे सम्बन्धियो को फायदा किया और अपना घर भरा है उसके अलावा कोई काम नही किया हर गांव के किसान को कभी भी पानी नही मिला । 10 साल में भाई भतीजा वाद व अपनो को फायदा पहुंचाया है खर्ची पर्ची की सरकार होती थी । अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम से बजट मांगते तो शायद पंचायतों को और ज्यादा पैसा जा सकता था। लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा केवल एक कमरे में बैठकर राजनीति करने वाले व्यक्ति हैं, उनका जनता से कोई सरोकार नहीं है।
नांदल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक जनप्रतिनिधि तो जनता ने गढ़ी सांपला किलोई को दे दिया। अब दूसरे जनप्रतिनिधि की बारी है, जो उन लोगों के सुख दुख का साथी बन कर अपने हलके का विकास करवा पाए। जिस तरह का उन्हें जनसमर्थन मिल रहा है, उससे यह तय हो गया है कि गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने अपना जनप्रतिनिधि ढूंढ लिया।