हरियाणा

बुजुर्गों के आशीर्वाद और युवाओं के जोश से बनेगी जजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार – नैना चौटाला

सत्यखबर दादरी (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं बाढ़डा से प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि बुजुर्गों के आशीर्वाद और युवाओं के जोश से प्रदेश में जजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि जनता 21 अक्तूबर को भारी संख्या में जजपा के चुनाव चिन्ह चाबी का बटन दबाकर सत्ता के अहंकार में डूबी भाजपा को सबक सिखाएगी। साथ ही उन्होंने किसानों से वादा किया कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनते ही किसानों को कर्ज मुक्त किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 152 डी ग्रीन कॉरिडोर के भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजे को लेकर प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा जगह 7 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं जिसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है और 7 किसानों की शहादत के बाद भी सरकार आंखें बंद किए बैठी है। अलबत्ता किसानों में फूट डालने के लिए अधिग्रहण के मुआवजा राशि में कुछ जगह मामूली इजाफा किया वहीं बहुत जगह घटा दिए। जननायक जनता पार्टी किसानों के संघर्ष में उनके साथ है और जजपा सरकार बनते ही किसानों को उनकी जमीन के वाजिब दाम दिए जाएंगे तो वहीं किसानों के कर्जे भी माफ किए जाएंगे।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

नैना चौटाला ने कहा कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनावों में किसानों की आय दुगुना करने का वायदा किया लेकिन 5 साल में कहीं पर भी पूरी फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं खरीदी गई अलबत्ता अनेक शर्तें थोप दी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकरा ने डीएपी के रेट बढ़ा दिए और यूरिया के खाद के बैग का वजन घटा दिया। नैना चौटाला ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा की आड़ किसानों की लूट बदस्तूर जारी है। किसानों को राहत देने की बजाए प्राइवेट बीमा कंपनियों को मालामाल किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज बेरोजगारी की दर में हरियाणा सबसे ऊपर है और भाजपा सरकार बिना बात के ढिंढोरे पीट रही है। युवाओं में इस बात को लेकर बेहद आक्रोश है। आर्थिक मंदी ने हजारों रोजगार प्राप्त युवाओं को घर बैठा दिया है। उन्होंने कहा कि जजपा सरकार बनने पर हरियाणा के उद्योगों में 75 प्रतिशत आरक्षण लागू कर हर घर से एक युवा को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

जजपा उम्मीदवार नैना चौटाला ने अपने बाढ़डा हलके के दौरे के दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों का तुफानी दौरे करते हुए विभिन्न पार्टियों से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को जजपा में शामिल कर उन्हें पूरा मान सम्मान देने की घोषणा की। रामनगर में युवाओं ने नैना चौटाला उपस्थिति में जेजेपी में शामिल हुए। वहीं दौरे के दौरान गांव ढाणी फोगाट में जब जननायक ताऊ देवीलाल जी के पुराने साथी श्री भगवान सिंह जी दिखे तो श्रीमती नैना चौटाला ने गाड़ी रुकवाकर उनसे आशीर्वाद लिया।

Back to top button