हरियाणा

अरोड़वंश समाज ने की अभय सिंह चौटाला को समर्थन देने की घोषणा

सत्यखबर ऐलनाबाद (ब्यूरो रिपोर्ट) – शहर के सिरसा रोड़ स्थित सेतिया मैरिज पैलेस में रविवार को राहुल सेतिया की अध्यक्षता में अरोड़वंश समाज ने बैठक कर इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला को समर्थन देने की घोषणा की है। इस अवसर पर अरोड़वंश समाज की जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पंजाबी सेना के अध्यक्ष राहुल सेतिया ने कहा कि सेतिया परिवार व चौटाला परिवार के आपस में राजनैतिक संबंधों के अलावा समाजिक संबंध भी बहुत प्रगाढ है। दोनों परिवार एक दुसरे के सुख दुख में शामिल होते रहे है। उन्होंने अरोड़वंश समाज के सभी लोगों को कहा कि आज ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाई अभय सिंह चौटाला नहीं, अपितु स्वयं राहुल सेतिया चुनाव लड़ रहे है।

उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय संसार भूषण सेतिया ने इससे पूर्व भी वर्ष 1962 में चौ. औमप्रकाश चौटाला का चुनावों में खुलकर समर्थन किया था, जिसके चलते चौ. औमप्रकाश चौटाला ने अपने प्रतिद्वंदी बीरबल भादू को पराजित किया था। आज एक बार फिर राहुल सेतिया भाई अभय सिंह चौटाला के समर्थन में अपने समाज के साथ खुलकर आएं है। इसलिए अब अभय सिंह चौटाला अपने प्रतिद्विंयों पर भारी पड़ेगे। सेतिया ने कहा कि ऐलनाबाद शहर में अरोड़वंश समाज व्यापारिक दृष्टि के साथ साथ राजनीतिक दृष्टि से भी बहुत मजबूत है, जिसका समर्थन आज खुलकर भाई अभय सिंह चौटाला को दिए जाने की घोषणा करते है।

राहुल सेतिया ने कांग्रेस व भाजपा शासन पर तीखे हमले बोलते हुए कहा कि आज प्रदेश के ब्यूरोक्रेट अपनी मनमानी करते हुए सरकार पर दबाव बनाए हुए है। जिससे आम लोगों के छोटे छोटे काम भी नहीं हो पाते है, मगर इनेलो के शासन में ”सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में आम आदमी की समस्या का तुरंत समाधान होता था, जिसके पश्चात स्वयं अधिकारी फोन कर पूछते थे, कि आपका काम हुआ या नहीं।
इसी अवसर पर इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला ने अरोड़वंश समाज की भीड़ को देखकर गदगद होते हुए कहा कि ऐलनाबाद क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता को चौटाला परिवार की ओर से सदैव मान सम्मान दिया गया है, जो भविष्य में मिलता रहेगा। ऐलनाबाद की जनता व चौटाला परिवार के बीच राजनेता व मतदाता का ही नहीं, बल्कि परिवारिक संबंध है।

अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद राहुल सेतिया की जन्मस्थली है। इसलिए क्षेत्र के मतदाता भले ही इनेलो उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाएंगे, मगर ऐलनाबाद की जनता को अभय चौटाला के साथ साथ गोकुल सेतिया के रूप में भी विधायक मिलेगा। उन्होंने राहुल सेतिया के स्वास्थ्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें सदैव अपने भाई राहुल सेतिया का प्यार मिलता रहे। अभय सिंह ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने सदैव पूर्व मंत्री लक्ष्मणदास अरोड़ा व संसार भूषण सेतिया का राजनीतिक शोषण किया है, मगर इनेलो ने उन्हें सर्वोपरि रखकर उनके हितों को ध्यान में रखकर निर्णय लिया है। इससे पूर्व अरोड़वंश के गणमान्य लोगों ने इनेलो उम्मीदवार को माल्यापर्ण कर भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री चौ. भागीराम, डा. विनोद गोदारा, मोहन लाल झोरड़, काशीराम पंवार, कमलेश शर्मा, अजय तंवर, अरोड़वंश समाज के राजकुमार गिलहोत्रा, मोहनलाल कामरा, युवराज गिलहोत्रा, मनजीत धींगड़ा, श्यामलाल सेतिया, अनीश सेठी, सुभाष फुटेला, डा. तिलकराज गुंबर, डा. करनैल सिंह कालड़ा, सज्जन गोयल, अरूण तनेजा, जसवीर जस्सा, रतनलाल कामरा, सुभाष मंगवाना, लवीश ठठई, प्रेम डोडा, सोनू कालडा, दीनदयाल तनेजा, गोकुल गुंबर, रजत कामरा, सतपाल चलाना, अजय सरदाना सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button