हरियाणा

पलवल न्यायिक परिसर में बाल संगम सेंटर का शुभारंभ

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमेन अशोक कुमार वर्मा ने पलवल न्यायिक परिसर में बाल संगम सेंटर का रीबन काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं सचिव डा. कविता कांबोज भी मौजूद थी।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं सचिव डा. कविता कांबोज ने बताया कि न्यायिक परिसर के द्वितीय तल पर बाल संगम सेंटर खोला गया है। कोर्ट परिसर में न्याय प्राप्त करने के लिए आने वाले लोगों के बच्चों को रखा जाएगा इसके अलावा स्टाफ व वकीलों के बच्चों को भी यहां रखा जा सकता है। बच्चों की देखभाल के लिए दो एम्लाईज रखे जाएगें। यह बाल संगम सेंटर सुबह व शाम दो शिफ्टों में चलाया जाएगा। डा. कविता कंबोज ने बताया कि बाल संगम सेंटर में बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाऐं मौजूद है। सेंटर की दीवारों पर वॉल पेंटिंग की गई है।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

जिसपर कार्टून, कविता, कहानियां, स्लोगन लिखे हुए है। बाल संगम सेंटर में बच्चों के मनोरंजन के साथ साथ उनकी शिक्षा पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए किताबें भी रखी जाएगी। बच्चों के खाने के लिए पैक फूड भी दिया जाएगा। सेंटर में एक किचन भी बनाया गया है। बच्चों के सोने के लिए भी प्रबंध किया जाएगा। न्यायिक परिसर में खोले गए सेंटर में कोई भी व्यक्ति अपने बच्चे को छोडकर जा सकता है। सेंटर में मौजूद एटेंडेंट बच्चे की पूरी देखभाल करेगा।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button