हरियाणा

गुरुग्राम में सीएम नायब सैनी के कई कार्यक्रम हुएं,ग्रेप 4 को लेकर किसी की जबान से एक शब्द भी नहीं निकले ?

 

 

 सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में बीते रोज जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम थे, वहीं कई मंत्रियों व उच्च अधिकारियों का भी जमावड़ा लगा रहा। लेकिन हैरत की बात यह है कि एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप 4 की पाबंदियों के चलते सभी कार्य चलते नजर आए। आजकल गुरुग्राम में सबसे भयंकर समस्या वायु प्रदूषण की बनी हुई है, लेकिन उस पर कोई भी अधिकारी व जिला उपायुक्त ने वायु प्रदूषण से बचाव के लिए कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है और ना ही गुरुग्राम पहुंचे मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों के मुंह से वायु प्रदूषण के बारे में दो शब्द तक भी नहीं निकाल पाए। इस बारे में शहर के लोगों का कहना था कि अधिकारी और राजनेता तो स्वयं ही गैप के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। वीरवार को सीएम की कई स्थानों पर बैठकें चलतीं रहीं तथा उनके काफिले में हर नहीं बड़ा होगा। वही एक तरफ तो अधिकारी वर्क फ्रॉम होम के निर्देश जारी कर कंपनियों पर लागू करवा रहे हैं वहीं स्कूलों की भी छुट्टियां करके ऑनलाइन पढ़ाई शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए। लेकिन राजनीतिक लोगों पर इसका कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है। लोगों में इस बात की काफी चर्चाएं है कि प्रशासन की मिली भगत से हर क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद भी अवैध निर्माण धड़ल्ले से चल रहे हैं,शहर में जगह-जगह कूड़ा करकट जलाया जा रहा है, विवाह शादियों के सीजन के चलते जमकर आतिशबाजी की जा रही है, जिस पर जिला प्रशासन जानबूझकर आंखें बंद किए हुए बैठा है। हालांकि नगर निगम गुरुग्राम व मानेसर द्वारा कई बिल्डरो व आरएमसी प्लांट पर वायु प्रदूषण फैलाने पर जुर्माना भी लगाया जा चुका है। वहीं शहर के लोगों में यह भी चर्चाएं हैं कि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी वायु प्रदूषण से बचने के लिए कोई भी गाइडलाइन अभी तक जारी नहीं की गई है। वहीं निगम द्वारा सड़कों पर पानी छिड़काव की शुरू की गई मुहिम भी अब दम तोड़ती नजर आ रही है।

जब इस बारे में गुरुग्राम जिला उपायुक्त अजय कुमार से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया जिससे उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका।

Back to top button