कांग्रेस के मेनिफेस्टो से ही हो गया तय, नहीं आ रही प्रदेश में कांग्रेस की एक भी सीट – सतीश नांदल
सत्यखबर रोहतक (ब्यूरो रिपोर्ट) – कांग्रेस के घोषणा पत्र में जिस तरह के वायदे जनता से किए गए हैं, वह धरातल पर करना नामुमकिन है, इसलिए कांग्रेस ने मान लिया है कि प्रदेश में उनकी सरकार नहीं बन रही है। यह कहना है कि गढ़ी सांपला किलोई से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतीश नांदल का। वह आज इस्माईला गांव में चुनाव प्रचार के दौरान पहुंचे थे। उन्होंने कहा इस्माईला गांव के ऐतिहासिक नीम के चबूतरे पर जिस तरह से लोगों का जनसमर्थन मिला। उससे भारतीय जनता पार्टी का कमल गढ़ी सांपला किलोई में भी खिलने जा रहा है।
नांदल ने कहा कि इस्माइला गांव के नीम के चबूतरे पर ऐतिहासिक फैसले लिए जाते हैं, जिनकी पूरे प्रदेश में चर्चाएं होती हैं और आज जिस तरह से नीम के चबूतरे पर उन्हें जनसमर्थन मिला है, उससे यह तय हो गया है कि गढ़ी सांपला किलोई में कमल का फूल खिलने जा रहा है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा की जो वायदे घोषणा पत्र में किए गए हैं, वह धरातल पर होना नामुमकिन है। इसलिए कांग्रेस ने मान लिया है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार नहीं बन रही है। क्योंकि जब वायदे पूरे ही नहीं करने, तो कुछ भी कह सकते हैं। वही हुड्डा परिवार पर कटाक्ष करते हुए नांदल ने कहा कि दोनों पिता-पुत्र आपस में बात करके भी बयान नहीं देते हैं, एक कह रहा है कि कांग्रेस की 14 सीटें आएंगी, दूसरा कह रहा है कि कांग्रेस की 90 सीटें आएंगी। दोनों पिता पुत्र बौखला चुके हैं।
भारतीय जनता पार्टी के गढ़ी सांपला किलोई से प्रत्याशी सतीश नांदल ने आज इस्माइला गांव में लोगो से मांगे वोट। गांव के लोगो ने सतीश नांदल का फूल मालाओं से सवागत किया। सतीश नांदल को लोगो ने विश्वास दिलाया की इस बार गढ़ी सांपला किलोई में कमल का फूल खिलेगा। नांदल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में समान काम और समान विकास किया है।