हरियाणा

संभल हिंसा के बाद सपा सांसद के अलावा विधायक पुत्र पर मामला दर्ज

सत्य खबर, संभल ।
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को हिंसा भड़क उठी. उपद्रवियों ने आगजनी करते हुए पुलिस पर पथराव किया. हिंसा में चार लोगों की जान चली गई और 30 से ज्यादा लोग जख्मी हैं. घायलों में एसडीएम सहित पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. इस घटना को लेकर पुलिस ने संभल कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की है. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान और विधायक नवाब इकबाल के बेटे सुहेल इकबाल के खिलाफ उपद्रव की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज हुआ है.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सांसद जिया उर रहमान की भी प्रतिक्रिया आई है. जिया उर रहमान ने कहा है कि निर्दोष लोगों के मारे जाने पर पुलिस वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हो. जब सबकुछ शांति से चल रहा था, तब वहां भीड़ लाकर नारे लगवाने की क्या जरूरत थी. मैं इस मुद्दे को पूरी ताकत से संसद में उठाऊंगा.

दरअसल, हिंदू पक्ष शाही मस्जिद को लेकर ऐसा दावा कर रहा है कि यहां हरिहर मंदिर था. इसको लेकर हिंदू पक्ष ने कोर्ट का रुख किया था, जिसपर अदालत ने मस्जिद के सर्वे के आदेश दिए थे. जिया उर रहमान ने कहा कि यह शाही मस्जिद अल्लाह का घर है. यहां सालों से मुसलमान भाई नमाज अदा करते आए हैं. यह कोई नई बात नहीं है, हमेशा से ऐसा ही यहां होता आया है.

HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए
HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए

कोर्ट के आदेश के बाद सर्वे टीम रविवार को शाही मस्जिद सुबह सात बजे पहुंची थी. अधिकारियों के मुताबिक, मस्जिद के अंदर लगभग दो घंटे सर्वे हुआ. इसी बीच, मस्जिद के बाहर भीड़ इकट्ठा हो गई और नारेबाजी करने लगी. भीड़ में से ही कुछ लोग पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव करने लगे. थोड़ी ही देर में सड़कों पर आगजनी होने लगी. फायरिंग भी हुई. फिर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए उपद्रवियों को खदेड़ा.

डीएम राजेंद्र पेसीया के मुताबिक, संभल में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 163 के तहत 30 नवंबर तक निषेधाज्ञा लागू कर गी गई है. हिंसा के बाद संभल में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.

एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस ने गोली चलाई, जोकि बिल्कुल गलत है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Back to top button