हरियाणा

शादी के बाद साली ने कराया जीजा को गिरफ्तार, जानिए वजह

सत्य खबर, सतना ।
मध्यप्रदेश में एक अजीबो गरीब मामला सामने है. राज्य के सतना जिले में एक साली ने अपने ही जीजा को शादी के बाद गिरफ्तार करवा दिया. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त पुलिस दूल्हे को गिरफ्तार करने पहुंची उस वक्त वो दुल्हन के साथ गृह प्रवेश की तैयारियां कर रहा था. ऐसे में घर में पुलिस को देख कर सभी लोग हैरान रह गए.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दूल्हे की साली ने उसपर न सिर्फ धोखाधड़ी बल्कि पांच साल पुराने एक रिश्ते में बेवफाई करने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने बताया दूल्हे पर उसकी साली ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी वजह से युवक को गिरफ्तार किया गया है.

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचना शिवकांत रावत के रूप में हुई है और वह स्वास्थ्य विभाग में काम करता है. पुलिस को पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपी उसकी बहन का देवर है और उसने उसके साथ पांच साल तक शादी का झूठा वादा किया. साथ ही उसके साथ संबंध भी बनाए. वहीं युवक ने बाद में शादी करने से इनकार करके दूसरी जगह शादी कर लिया. यमामला कोतवाली थाना क्षेत्र के तिघरा गांव का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का रिश्ता मऊगंज जिले के लौर गांव में तय हुआ

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शादी के बाद जब आरोपी दुल्हन को लेकर अपने घर पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर पर धारा 376 और 376(2)N के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button