हरियाणा

जेजेपी सरकार बनने पर सिर्फ हरियाणवियों के लिए आरक्षित होंगी 75% नौकरीयां – नैना चौटाला

सत्यखबर दादरी (ब्यूरो रिपोर्ट) – जननायक जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री एवं बाढ़डा से प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जननायक जनता पार्टी की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर अधिक से अधिक नौकरियां दी जाएंगी। इसके लिए जेजेपी सरकार बनते ही कानून बनाकर प्रदेश की सभी नौकरियों में 75 प्रतिशत हरियाणा के युवाओं के लिए आरक्षित होंगी। इसके अलावा नौकरी ना मिलने तक बेरोजगार युवाओं को 11 हजार रूपए सम्मान भत्ता दिया जाएगा। ताकि युवाओं का मनोबल और आत्मविश्वास बना रहे। जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला ने वीरवार को दादरी विधानसभा क्षेत्र के गांव चरखी व बाढ़डा विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांव में जनसंपर्क अभियान चला जेजेपीे के पक्ष में मतदान की अपील की।

नैना चौटाला ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार ने बेरोजगार युवाओं के साथ केवल छलावा किया है। रोजगार के नाम पर मात्र झूठे सपने दिखाकर उनके वोट ठगे है। प्रदेश सरकार ने रोजगार देना तो दूर 200 200 किलोमीटर दूर टेस्ट का स्थान रखकर प्रदेशके सैकड़ों युवाओं की जान भी ली है । नैना चौटाला ने कहा कि जेजेपी सरकार बनने पर युवाओं को टेस्ट देने के लिए दूर-दूर तक धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। बल्कि उनके गृह क्षेत्र से मात्र 20 किलोमीटर के दायरे में ही टेस्ट लिया जाएगा।

नैना चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश के मतदाताओं का जोश देखकर सहज अंदाजा लगाया जाता है कि प्रदेश में अगली सरकार जननायक जनता पार्टी की बनने जा रही है और दुष्यंत चौटाला प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। जेजेपी सरकार बनने पर प्रदेश में हर वर्ग को ध्यान में रखकर जनकल्याणकारी नीतियों लागू की जाएंगी। पार्टी द्वारा घोषित जन सेवा पत्र की घोषणाओं को ज्यों का त्यों लागू किया जाएगा।

अन्य पार्टियों के अनेक नेता हुए जेजेपी में शामिल।

चरखी दादरी: वीरवार को दादरी जिले में जनसंपर्क अभियान के दौरान नैना चौटाला ने अन्य दलों के कई नेताओं को जनता पार्टी में शामिल किया। मुख्य रूप से इनेलो के चिकित्सक प्रकोष्ठ के दादरी जिला प्रधान श्री रामेहर श्योराण व कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती माया वर्मा ने आज श्रीमती नैना चौटाला जी की अध्यक्षता के जेजेपी में शामिल हुई।

करवा चौथ की पूजा कर नैना निकली प्रचार पर

भिवानी,17 अक्टूबर। बाढड़ा विधानसभा से जननायक जनता पार्टी की प्रत्याशी नैना चौटाला ने आज चुनावी प्रचार पर निकलने से पहले करवा चौथ माता की पूजा अर्चना की । उन्होंने महिलाओं के साथ बैठकर कथा सुनी और फिर जलाभिषेक किया। उन्होंने पति की दीर्घायु की कामना के साथ-साथ परिवार एवं प्रदेश के लोगों की खुशहाली की दुआ मांगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button