हरियाणा

लोहारू में 14 में से 11 उम्मीदवार नही बचा पाए अपनी जमानत

सत्यखबर सिवानी मण्डी (सुरेन्द्र गिल) – लोहारू में जमानत बचाने के लिए उम्मीदवारों 23295 वोट चाहिए थे। भाजपा, कांग्रेस और जेजेपी उम्मीदवार ही यह आंकड़ा छू पाए। बवानीखेड़ा में 17 में से 14 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई। भाजपा, कांग्रेस और जेजेपी की जमानत बची। यहां 22721 वोट जमानत बचाने के लिए चाहिए थे जो 14 उम्मीदवार नहीं हासिल कर सके। लोहारू विधानसभा क्षेत्र में भी नोटा का बटन दबाने में वोटर पीछे नहीं रहे। यहां पर भी 639 मतदाताओं ने किसी भी प्रत्यासी को पसंद नहीं किया और नोटा का बटन दबा आए। मगर लोहारू क्षेत्र में भी आठ प्रत्याशी ऐसे हैं, जिन्हें नोटा से भी कम वोट मिले हैं। इन प्रत्याशियों में आजाद सिंह, राजेंद्र सिंह, जयकुमार, भरतराम, वेदप्रकाश, सज्जन भारद्वाज, सुभाषचंद, सुरेश कुमार के नाम शामिल हैं।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button