राष्‍ट्रीय

Haryana News : कौशल गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, आरोपियों से हथियार, कारतूस, कार बरामद,

सत्य ख़बर, पानीपत ।                                          सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार की टीम ने कौशल गैंग के दो गुर्गो को अवैध हथियारों व जिंदा रौंद के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान राजीव उर्फ राजू निवासी गौच्छी झज्जर हाल किरायेदार शीतला कॉलोनी गुरूग्राम व धीरज निवासी राजीव कॉलोनी करनाल के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी पिस्टल, एक देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस व एक वैग्नआर गाड़ी बरामद की है।

डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने प्रेसवार्ता में बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं आरोपियों ने कौशल गैंग को अवैध हथियार व अन्य सामान सप्लाई करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा है।

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कौशल गैग आरोपियों से अलग अलग जगह पर हथियार व अन्य सामान सप्लाई करवाता था। उन्होंने बताया कि बताया कि आरोपी राजीव उर्फ राजू पर झज्जर, चरखी दादरी, गुरूग्राम व दिल्ली में गैंगस्टर एक्ट, आम्र्स एक्ट व लूट की छह व धीरज पर गैंगस्टर एक्ट व आम्र्स एक्ट के तीन मामले दिल्ली में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से कौशल गैंग के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

Back to top button