राष्‍ट्रीय

पारिवारिक विवाद में भतीजे ने चाचा की कुल्हाडी से वार कर ली जान।

 

सत्य ख़बर, नूंह:

Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- "हम पूरी तरह से साथ हैं"
Chandrababu Naidu ने PM मोदी के फैसलों का किया समर्थन, कहा- “हम पूरी तरह से साथ हैं”

मंगलवार देर रात उपमंडल के लफूरी गांव में सिरफिरे भतीजे ने अपने सोते हुए चाचा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। वहीं घटना में आरोपी का दूसरा चाचा व चाची भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जो बीच बचाव करने आए थे। जिनको ईलाज के लिए नलहड के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोपी भतीजा घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। घटना की वजह पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। घटना का निरीक्षण करने पुन्हाना डीएसपी व बिछोर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक लफुरी निवासी मुन्फेद पुत्र शरीफ ट्रक ड्राईवर है जो दो दिन पहले ही घर आया था। बीती रात उसका अपने सगे चाचा रईस, अरशद व चाची परवीना से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के बाद रात्रि के समय जब मुनफेद के चाचा रईस, अरशद व परमीना अपने घर में सो रहे थे तो लगभग रात्रि 12 बजे मुनफेद उनके घर में दाखिल हुआ और कुल्हाड़ी से तीनों पर वार करने शुरू कर दिए। चिल्लाने की आवाज सुनकर जब लोग जागे तो मुनफेद मौके से फरार हो गया। इसके बाद तीनों को गंभीर अवस्था में पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से रईस को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। रास्ते में ही रईस ने दम तोड़ दिया। मृतक रईस के पुत्र इकराम की शिकायत के आधार पर बिछोर थाना पुलिस ने आरोपी मुनफेद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, 'जिसे सलाह दी, वह बना शाही!' मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?
Prashant Kishor का धमाकेदार बयान, ‘जिसे सलाह दी, वह बना शाही!’ मगर अब क्यों लिया राजनीति से अलविदा?

Back to top button