हरियाणा

एसपी लोकेंद्र सिंह के रात को थानों व ईआरवी के औचक निरीक्षण में चार थाना प्रभारी व ट्रैफिक जोन इंचार्ज पर गिरी गाज

सत्य खबर, पानीपत ।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जिला में कानून एवं व्यवस्था को बेहतर करने के लिए रात के समय जिला के विभिन्न थाना और ईआरवी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई थानों में ड्यूटी के दौरान लापरवाही पकड़ी। पुलिस अधीक्षक ने इसको कानून एवं व्यवस्था को लेकर बड़ी लापरवाही माना और संबंधित थाना प्रभारियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने देर रात को करीब 11 बजे से 1 बजे तक विभिन्न थानों व ईआरवी का औचक निरीक्षण किया। वे सबसे पहले जीटी रोड स्थित थाना तहसील कैंप पहुंचे। यहां प्रभारी थाना में हाजिर नहीं मिले। यहां थाना का हाजिरी रजिस्टर जांचा। जिसमें ज्यादातर स्टाफ थाना में हाजिर नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक ने कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव की विभागीय जांच खोलकर इसकी जांच के आदेश उप पुलिस अधीक्षक समालखा को दिए हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने थाना माडल टाउन में हाजिरी रजिस्टर की जांच की। जिसमें ज्यादातर स्टाफ गैर हाजिर मिला। इसमें थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा को चेतावनी जारी की है। इसके अलावा एसपी लोकेंद्र सिंह ने थाना सेक्टर 13-17 और ईआरवी का निरीक्षण किया। यहां रास्ते में एक ईआरवी की चेकिंग की। जिस पर रोस्टर की बजाय दिन की शिफ्ट के कर्मचारी तैनात मिलें। यहां क्षेत्र में शराब का एक ठेका रात को 12 बजे के बाद भी खुला मिला। थाना सेक्टर 13-17 में पहुंचकर और हाजिरी रजिस्टर जांचा। पुलिस अधीक्षक ने देर रात को शराब का ठेका खुला मिलने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए थाना सेक्टर 13-17 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर दीपक की विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार की सूचना पर शहर यातायात पुलिस में तैनात कर्मचारियों व होमगार्ड के जवानों पर कड़ी कार्रवाई की है। इसमें शहर यातायात वेस्ट जोन इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रणबीर को लाइन हाजिर करने, यातायात ईस्ट और वेस्ट जोन के 15 होमगार्ड के जवानों को वापिस यूनिट में भेजने व 8 एसपीओ को यातायात के बदलकर अन्य स्थान पर तैनात करने आदेश जारी किये हैं। इसके अलावा एसपी लोकेंद्र सिंह ने थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश को यहां से बदलकर एस्कोर्ट गार्द में लगा दिया है। वे बार-बार आदेशों के बाद भी थाना क्षेत्र में खासकर रिफाइनरी में चोरी व वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लगा पा रहे थे। यहां अब इंस्पेक्टर हरनारायण को थाना प्रभारी लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कानून एवं व्यवस्था को बेहतर करने व रात में घटित हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रबंधकों व चौकी इंचार्जों को प्रभावी गश्त करवाने के कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा देश के बॉडर की सुरक्षा का काम भारतीय सेना के जवान करते है। वहीं देश की आंतिरक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस को सौंपी गई है। इसलिए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी का निर्वहन पूरी इंमानदारी के साथ करना चाहिए।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button