ताजा समाचार

Haryana News : सिरसा डेरा प्रमुख राम रहीम को एक बार फिर मिला हाईकोर्ट से झटका,जानिए किस मामले में

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़ ।
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख राम रहीम को झटका दिया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की स्पेशल कोर्ट में फिर से उनके खिलाफ साधुओं को नपुंसक बनाने का केस चलेगा ।

हाईकोर्ट ने केस डायरी सौंपने के आदेश को रद्द कर दिया है। राम रहीम फिलहाल रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार, डेरा सच्चा सौदा में साधुओं को ईश्वर से मिलवाने के नाम पर नपुंसक बनाने के मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई।

सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने मामले की केस डायरी डेरा मुखी को सौंपने के सीबीआई स्पेशल कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया है। हाईकोर्ट ने मामला दोबारा सीबीआई स्पेशल कोर्ट को भेजते हुए इसमें नए सिरे से निर्णय लेने का आदेश दिया है। इससे राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

सीबीआई ने 2019 में हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। असल में सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को अपना बचाव तैयार करने के लिए यह केस डायरी, गवाहों के बयान और अन्य दस्तावेज उपलब्ध करवाने का आदेश दिया था।

हाईकोर्ट ने ही डेरे में साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने मामले की जांच कर हाईकोर्ट में सीलबंद स्टेटस रिपोर्ट दी थी। यह केस अब पंचकूला की सीबीआई ट्रायल कोर्ट में चल रहा है।

सीबीआई ट्रायल कोर्ट ने 2019 में डेरा मुखी की एक अर्जी पर इस मामले की केस डायरी उसे सौंपने का सीबीआई को आदेश दिया था। सीबीआई ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने कहा कि सीबीआई की विशेष अदालत का यह आदेश गलत था। पुलिस को दिए गए बयानों की कोई अहमियत नहीं होती है। ऐसे में 87 गवाहों की गवाही राम रहीम को सौंपने का कोई औचित्य नहीं है।

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

स्पेशल कोर्ट ने आदेश जारी करते हुए इस बात पर गौर नहीं किया कि जो दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, असल में उन्हें उपलब्ध करवाने का औचित्य क्या है। ऐसे में अब हाईकोर्ट ने आदेश को रद्द कर दिया है और मामला दोबारा सीबीआई कोर्ट को भेजा है, ताकि इन तथ्यों पर विचार कर नए सिरे से निर्णय लिया जाए।

Back to top button