गुरुग्राम पुलिस ने ब्रॉडबैंड कारोबारी से फोन पर 50 लाख की फिरौती मांगने पर 03 आरोपीयों को दबौचा।
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम पुलिस ने एक ब्रांडबैड कॉरोबोरी से फोन पर फिरौती मांगने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 दिसम्बर को एक व्यक्ति ने थाना राजेंद्रा पार्क में शिकायत देकर बताया कि उसका शहर में ब्रॉडबैंड का काम है। दिनांक 16/17.12.2024 को इनके मोबाईल फोन पर व्हाट्सएप कॉल करके उससे 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी तथा फिरौती नहीं देने पर इसके परिवार को जान से मारने की धमकी एक व्यक्ति द्वारा दी गई थी। धमकी के डर से उसने 05 लाख रुपए धमकी देने वाले को दे भी दिए थे। इसके बाद उन्होंने 18 दिसम्बर को फिर से कॉल करके रुपए मांगे तथा जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत पर थाना राजेंद्रा पार्क, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
जिसपर कार्रवाई करते हुए उप-निरीक्षक मनोज कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में तीन आरोपियों को खेड़ला टी प्वाइंट सोहना गुरुग्राम से काबू किया। आरोपियों की पहचान रवि निवासी लोहटकी, गुरुग्राम, मोहित कुमार निवासी गांव बाली जिला बागपत (उत्तर-प्रदेश) व अमित निवासी गांव मितली जिला बागपत (उत्तर-प्रदेश)* के रूप में हुई।
वहीं पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी रवि का शिकायतकर्ता के साथ उठना बैठना था। इस दौरान आरोपी रवि को लगा कि शिकायतकर्ता के पास काफी रुपए हैं। इसके बाद आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।