श्रीमद् भगवद् गीता हमारा अमूल्य ग्रंथ है, दिव्य गीता सत्संग महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि श्रद्धालुओं को संबोधित किया
सत्य ख़बर,अंबाला:
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “श्रीमद् भगवद् गीता का जितना भी हम ज्ञान हासिल करेंगे एवं उनके श्लोकों को अपने जीवन में उतारेंगे उससे हमारा जीवन सफलता की ओर बढेगा। ईश्वर सबको ज्ञान देना चाहते है, उसके लिए हमें अपने मन से बुरे विचारों को त्याग कर अच्छे विचारों को धारण करना हैं। धर्म तीन शब्दों से बना है- ध का मतलब धारण, र का मतलब रास्ता व म का मतलब मोक्ष हैं। ऐसा रास्ता जो मोक्ष को दिलाने का काम करें, वहीं धर्म हैं”।
यह विचार आज उन्होंने महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सान्निध्य में श्री कृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार के तत्वाधान में आयोजित 5 दिवसीय दिव्य गीता सत्संग के तृतीय दिवस पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए दिए। इस धार्मिक आयोजन में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने बतौर मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ्ढा ने शिरकत की। दिव्य गीता सत्संग के दौरान कैबिनेट मंत्री अनिल विज व डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ्ढा ने गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और आरती में भाग लेकर अपने श्रद्धा भाव प्रकट किए।