राष्‍ट्रीय

किसानों ने आज किया है पंजाब बंद का आह्वान, जानिए कहां पर क्या-क्या है बंद

सत्य ख़बर, चण्डीगढ़ । 

फसलों की MSP का गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आज पंजाब बंद है। किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए हैं।

‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना
‘कश्मीर रेजिस्टेंस’ ने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी, पर्यटकों को बनाया निशाना

इसके साथ 10 बजे से बसें भी बंद हो जाएंगी। बंद को धार्मिक व सामाजिक संगठनों, कर्मचारियों, व्यापारियों और जत्थेबंदियों ने समर्थन दिया है। राज्य में 52 ट्रेन रद्द की गई हैं, जबकि 22 के रूट बदले गए हैं। इस दौरान बाजार और संस्थान भी बंद रहेंगे।

हालांकि, इमरजेंसी सेवाओं में कोई रुकावट नहीं आएगी। यदि किसी की कोई परीक्षा, इंटरव्यू, आदि है तो उसे भी नहीं रोका जाएगा। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ समेत सभी यूनिवर्सिटी ने आज होने वाले एग्जाम स्थगित कर दिए। किसान नेताओं ने पंजाब बंद को कामयाब बनाने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। वहीं सभी जिलों में पुलिस और प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।

Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता
Ramban flood: क्या रामबन के लोग मिलेंगे राहत! उमर अब्दुल्ला ने खोला मदद का रास्ता

Back to top button