हरियाणा

गुरुग्राम में HSVP विभाग का चला पीला पंजा,ग्रेप की पाबंदी हटते ही अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू।

सत्य खबर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम में मंगलवार को एचएसवीपी विभाग ने ग्रेप की पाबंदी हटते ही अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत कर दी है, इसी के तहत इंफोर्समेंट टीम ने सेक्टर- 84/85, से विभाग की जमीन पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमण मुक्त कराई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह के आदेश पर मंगलवार दोपहर को एचएसवीपी की सर्व एवं इंफोर्समेंट टीम ने खेड़की दौला पुलिस टीम को साथ लेकर सेक्टर ,84/85 एचएसवीपी की रोड की जमीन जेसीबी मशीन की सहायता से खाली कराई, जहां पर कब्जा धारियों ने विरोध भी किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मदद से विरोध करने वाले लोगों को समझाकर शांत कराया गया। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई। जिसमें फौजी ढाबा होटल व चार दुकान व तीन कमरे बने हुए थे उन सब को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किए गए। वहीं मौके पर हाजिर आनंद प्रकाश जेई ने लोगों को चेतावनी दी आगे से यहा पर कोई भी अवैध कब्जा या अतिक्रमण दोबारा से किया तो उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उक्त कार्यवाही शहरी संपदा अधिकारी वन राकेश सैनी जी के आदेश अनुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर कराईं गयी है। जिसकी शिकायत विभाग में आई हुई थी । इस मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता ज्ञानचंद ,सूरत पटवारी,गुरदीप पटवारी,संजीव यादव, बलविंदर, वीरेंद्र सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

Back to top button