हरियाणा
हरियाणा के सिरसा में ACB की कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोप में JE को किया गिरफ्तार
Haryana News: हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, और इसी कड़ी में शुक्रवार रात सिरसा में पंचायती राज विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) लविश कुमार को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी जेई गंदे पानी की निकासी की पाइपलाइन के बिल को पास करने के बदले 1 लाख 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। यह मामला तब सामने आया जब खुहवाली ढाणी के सरपंच ओमप्रकाश ने एंटी करप्शन ब्यूरो को इसकी शिकायत की।
सिरसा के डीएसपी अमित बेनीवाल ने जानकारी दी कि शिकायतकर्ता ने सबूत पेश किए, जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी जेई लविश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में बताया गया कि जेई ने बिल पास करने के बदले 1.10 लाख रुपये की रिश्वत की शर्त रखी थी।