हरियाणा

Haryana: हरियाणा में ACB टीम ने सिरसा के चाहरवाला निवासी विनोद कुमार को किया गिरफ्तार, जानें मामला

Haryana News: ए.सी.बी. की हिसार टीम द्वारा दिनांक 04.02.2025 को अभियोग संख्या 20 दिनांक 09.08.2023 धारा 13(1)(सी)(डी) सहपठित 13(2) पी.सी. एक्ट व 409, 418, 420, 467, 468, 471, 120-बी भा.द.स. थाना भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में आरोपी विनोद कुमार निवासी चाहरवाला, जिला सिरसा को गिरफ्तार किया है।

मामला यह था कि विनोद कुमार उपरोक्त द्वारा ग्राम पंचायत चाहरवाला की पूर्व सरपंच कलावति व उसके पति विनोद कुमार (पहला व्यक्ति) तथा भरत सिंह वासी चाहरवाला, जिला सिरसा व श्री सुभाष चन्द्र तत्कालीन ग्राम सचिव, गांव चाहरवाला, जिला सिरसा के साथ मिलीभगत करके वर्ष 2017-18 के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत विनोद (दूसरा व्यक्ति) निवासी गांव चाहरवाला, जिला सिरसा के नाम अलॉट प्रधानमंत्री आवास योजना आई.डी. का आरोपी विनोद कुमार उपरोक्त (तीसरे व्यक्ति) द्वारा गलत प्रयोग करके अपात्र होते हुये भी मकान निमार्ण सम्बन्धित कुल राशी 1,38,000/-रू. अपने खाता में डलवाकर सरकार की राशी का गबन करने बारे आरोप है।

ए.सी.बी. की टीम हिसार द्वारा आरोपी विनोद कुमार (तीसरा व्यक्ति) को दिनांक  4.2.2025 को गांव चाहरवाला जिला सिरसा से गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय सी.जे.एम. सिरसा के सम्मुख पेश किया गया। जिस पर माननीय न्यायालय के आदेश उपरान्त आरोपी को जिला जेल, सिरसा में बंद करवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button