हरियाणा

भाजपा ने निगम चुनाव में वैश्य समाज की नाराज़गी को किया दूर, संशोधित लिस्ट 1 टिकट दी

 

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: निगम चुनाव में भाजपा द्वारा जारी की गई टिकट में विश्व समाज की अनदेखी किए जाने के बाद भाजपा हाईकमान ने दुबारा से विचार करते हुए वार्ड नंबर 27 से प्रत्याशी को बदल दिया है। इस वार्ड से पहले चंचल कौशिक का नाम सामने आया था, जिस पर वैश्य समाज ने काफी नाराजगी दर्ज की थी। जिस पर भाजपा ने चंचल की जगह वैश्य समाज से आने वाले आशीष गुप्ता को प्रत्याशी बनाकर संशोधित लिस्ट जारी कर दी है।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

भाजपा ने गुरुग्राम से लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान भी वैश्य समाज को टिकट से वंचित रखा गया था। अब नगर निगम के 36 वार्डों में से वैश्य समाज के एक भी व्यक्ति को भाजपा ने टिकट नहीं दिया था। जबकि लगभग सभी वार्डों से वैश्य समाज के कार्यकर्ता काफी समय से चुनाव लड़ने की तैयार कर रहे थे। एक भी टिकट नहीं मिलने से वैश्य समाज खुद को ठगा महसूस कर रहे थे।

गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र में पंजाबी के बाद वैश्य समाज दूसरा सबसे बड़ा वोट बैंक है। भाजपा द्वारा जारी लिस्ट में 36 वार्डों में से 11 यादव, 5 ब्राह्मण, 4 जाट और 4 गुर्जर व अन्य नेताओं को टिकट दिया है। वहीं अब एक ब्राह्मण की जगह वैश्य समाज का भी खाता खुल गया है।
वहीं बताया गया है कि आशीष गुप्ता काफी समय से वार्ड 27 से पार्षद चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे थे। वर्तमान में वे द्रोणाचार्य मंडल अध्यक्ष एवं एक आवाज संस्था के अध्यक्ष है। इससे पहले शीतला मंडल महामंत्री और भारतीय जनता युवा मोर्चा गुरुग्राम के कोषाध्यक्ष रह चुके है। जबकि चंचल कौशिक वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य है।
वे पहले वार्ड नंबर 18 से तैयारी कर रहे थे। पार्टी ने उन्हें वार्ड 27 से टिकट देकर दिया था। वहीं वैश्य समाज द्वारा पार्टी टिकट वितरण में की गई अनदेखी से काफी नाराजगी जताई थी। एक सीट मिलने से समाज को कुछ राहत अवश्य मिली है। जबकि अभी काफी दिग्गज व पुर्व पार्षद टिकट न मिलने से काफी हताश नजर आ रहे हैं।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button