ताजा समाचारहरियाणा

Gurugram News: गुरुग्राम-फरीदाबाद वासियों के लिए Good News, दोनों शहरों को मिलेंगी 100-100 ई-एसी बसें

गुरुग्राम और फरीदाबाद वालों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार गुरुग्राम-फरीदाबादको को 100-100 ई-एसी बसें देगी। इन बसों की खरीद मामले को CM की अध्यक्षता में होने वाली हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में रखा जाएगा।

 

गुरुग्राम और फरीदाबाद वालों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार गुरुग्राम-फरीदाबाद को को 100-100 ई-एसी बसें देगी। इन बसों की खरीद मामले को CM की अध्यक्षता में होने वाली हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में रखा जाएगा। केंद्र सरकार ने इन बसों के लिए एक कंपनी का चयन भी कर लिया है। हालांकि, इस एजेंडे को निकाय चुनाव बाद पास किया जाएगा।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इन बसों के लिए जेबीएम कंपनी का नाम तय किया गया है। हरियाणा में कंपनी को 450 बसें देनी होगी। एसी बसें नौ मीटर की स्टैंडर्ड फ्लोर की होंगी। वहीं, 250 बसें रोडवेज को मिलेंगी। गुरुग्राम में 100 बसें द्वारका एक्सप्रेसवे से सटे सेक्टरों, दिल्ली एयरपोर्ट, सेक्टर 56 और शहर की रूटों पर यातायात सुविधा बेहतर होगी।

जीएमडीए के मोबिलिटी डिवीजन के मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंघल ने बताया कि 100 बसें गुरुग्राम को अलाॅट हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इसके लिए टेंडर फाइनल कर लिया है। अधिकारी ने बताया कि इन बसों के खरीद को लेकर हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में रखा जाएगा। मंजूरी के बाद कंपनी से अन्य औपचारिकताएं की जाएंगी।

बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए साल 2031 तक गुरुग्राम में 1025 बसों की आवश्यकता होगी। इसी को ध्यान में रखकर नए बस स्टैंड बनवाने को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं। सेक्टर-48 में बस डिपो निर्माण चल रहा है। यहां पर ई-बसों की चार्चिंग की सुविधा भी होगी। इसके साथ ही सेक्टर 113 में जल्द जमीन मिलने की उम्मीद है। यहा पर 100 बसों की क्षमता वाला डिपो बनवाया जाएगा।

गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन सिटी बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की ओर से शहर में गुरुगमन नाम से सिटी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है। जीएमसीबीएल की ओर से सेक्टर दस और सेक्टर 52 बस स्टैंड से विभिन्न रूटाें पर 150 बसों का संचालन हो रहा है।

अभी पूरे जिले में गुरुगमन की बस सेवा बेहतर नहीं है। ऐसे में इसके सुधार के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। जीएमडीए चरणबद्ध तरीके से बसों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रहा है। ई-बसें आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खरीदी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button