मनोरंजन

Amrapali–Nirahua Romance: ‘आवा लिख दी जिनिगिया तोहरे नाम’ पर आम्रपाली और निरहुआ ने किया पलंगतोड़ रोमांस, देखें वीडियो

भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हिट है। दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है। निरहुआ और आम्रपाली जब भी एक साथ नजर आते हैं, तो बवाल मचा देते हैं।

 

भोजपुरी इंडस्ट्री में आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हिट है। दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती है। निरहुआ और आम्रपाली जब भी एक साथ नजर आते हैं, तो बवाल मचा देते हैं।

Shaheen Bhatt ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, फिटनेस कोच ईशान मेहरा को बताया 'सनशाइन'
Shaheen Bhatt ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, फिटनेस कोच ईशान मेहरा को बताया ‘सनशाइन’

इन दिनो आम्रपाली और निरहुआ का गाना ‘आवा लिख दी जिनिगिया तोहरे नाम’ यूट्यूब पर छाया हुआ है। गाने में दोनों कभी समुद्र किनारे तो कभी गार्डन के बीच रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। आम्रपाली को बाहों में लिए निरहुआ उन पर प्यार लुटा रहे है, वहीं आम्रपाली भी निरहुआ का भरपूर साथ देते हुए नजर आ रही है।

8 साल पहले टी सीरिज भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर आए इस वीडियो को भोजपुरी दर्शक काफी पसंद कर रहे है और लाखों बार इसे देख चुके है। दोनों का रोमांस दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। वहीं आम्रपाली की खूबसूरती से भी दर्शकों की नजर नहीं हट रही है।

 

Dhanush: आग की लपटों में घिरी धनुष की ‘इडली कडई’, शूटिंग सेट पर मचा हड़कंप
Dhanush: आग की लपटों में घिरी धनुष की ‘इडली कडई’, शूटिंग सेट पर मचा हड़कंप

Back to top button