ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा के 27 HCS अधिकारियों को बनाया जाएगा IAS, पदोन्नति के लिए भेजे गए इन अफसरों के नाम

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सिविल सेवा (HCS) के 27 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये एचसीएस अधिकारी 2002, 2003 और 2004 बैच के हैं।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सिविल सेवा (HCS) के 27 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ये एचसीएस अधिकारी 2002, 2003 और 2004 बैच के हैं।

राज्य सरकार की मंजूरी के बाद अब इस प्रस्ताव को केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजा जाएगा। यूपीएससी इस प्रस्ताव पर विचार के लिए जल्द बैठक बुला सकती है।

एचसीएस से आईएएस में पदोन्नति पाने वालों के लिए 2020 बैच में तीन, 2021 में चार, 2022 बैच में आठ, 2023 में 10 और 2024 बैच में दो पद खाली हैं। 2002 बैच के एचसीएस अधिकारियों की पदोन्नति 4 से 5 साल से रुकी हुई है।

4 साल पहले भी यूपीएससी को भेजा गया था प्रस्ताव

दरअसल 2002 बैच के कुछ अधिकारियों की भर्ती में अनियमितताओं के आरोप लगे थे। मामले की जांच एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) कर रहा था। 4 साल पहले हरियाणा सरकार ने 2002 बैच के अधिकारियों की पदोन्नति का प्रस्ताव यूपीएससी को भेजा था, मगर उस दौरान एसीबी ने हिसार की अदालत में चार्जशीट दायर कर दी थी।

चार्जशीट में कुछ अधिकारियों के नाम भी थे। इसलिए यूपीएससी ने हरियाणा सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी थी। यूपीएससी में सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव भी शामिल हुए थे।

राज्य सरकार ने आईएएस के 15 पदों के लिए यूपीएससी को 31 एचसीएस अधिकारियों की सूची यूपीएससी को सौंपी थी। 2002 बैच की पदोन्नति रुकने से 2003 व 2004 बैच का प्रस्ताव भी रोक दिया गया था।

पदोन्नति के लिए भेजे गए इन अफसरों के नाम

हरियाणा सरकार ने कमलेश कुमार भादू, डॉ. सरिता मलिक, वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, मुनीष नागपाल, कुलबीर सिंह, वत्साल वशिष्ट, जग निवास, सतबीर सिंह, मनिता मलिक, सतेंद्र दूहन, वीरेंद्र सहरावत, वर्षा खंगवाल, सुशील कुमार, सतपाल शर्मा, महेंद्र पाल, महाबीर प्रसाद, अमृत सिवाच, योगेश कुमार, डॉ. वंदना दिसोदिया, डॉ. सुमिता ढाका, जयदीप कुमार, सवर्तक सिंह, अनुराग ढालिया, योगेश मेहता, नवीन कुमार आहुजा के नाम पदोन्नति के लिए भेजे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button