ताजा समाचारवायरल

Mosquitoes: मच्छर बिल्कुल भी नहीं करेंगे परेशान, बस करना होगा यह छोटा सा काम

देश में मच्छरों ने अब आफत कर दिया है। रात में सोने में परेशान करने के आलवा मच्छर बीमारियों का खतरा बढ़ाते हैं। कभी कभी तो ये डेंगू-मलेरिया होने से जान पर भी बन आती है। ठंड से गर्मी आने पर मच्छरों की संख्या भी बढ़ जाती है।

देश में मच्छरों ने अब आफत कर दिया है। रात में सोने में परेशान करने के आलवा मच्छर बीमारियों का खतरा बढ़ाते हैं। कभी कभी तो ये डेंगू-मलेरिया होने से जान पर भी बन आती है। ठंड से गर्मी आने पर मच्छरों की संख्या भी बढ़ जाती है।

आज के समय में हर घर की यही समस्या है कि मच्छर सोने नहीं दे रहे हैं। लोग मच्छर मारने वाले अगरबत्ती और कीटनाशक दवा का उपयोग करते हैं। लेकिन आज हम आपको दादी नानी नुस्खे बताएंगे, जो मच्छरों का भगाने में काम आएंगे।

दादी-नानी वाला पहला नुस्खा
नींबू
लौंग
कपूर

Punjab News: पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले जासूसों का खुलासा! सेना ने किया बड़ा पर्दाफाश
Punjab News: पाकिस्तान को खुफिया जानकारी देने वाले जासूसों का खुलासा! सेना ने किया बड़ा पर्दाफाश

सरसों का तेल

पहले नुस्खा के मुताबिक, नींबू का ऊपरी हिस्सा काटना होगा। नींबू को अंदर से खाली करना होगा। इसके बाद खाली नींबू में सरसों का तेल, दो कपूर और पांच लौंग रखना होगा। इसके बाद दीपक लगाने वाली बाती को डाल दीजिए, फिर इसे दीये की तरह जलाकर और कोने में रख दें। आप देखिए इससे मच्छरों में कमी होगी।

दादी-नानी का दूसरा नुस्खा

Punjab news: BSF ने किया पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए पैकेट का खुलासा! पिस्टल मिलने से सुरक्षा में बढ़ी हलचल
Punjab news: BSF ने किया पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए पैकेट का खुलासा! पिस्टल मिलने से सुरक्षा में बढ़ी हलचल

कॉफी पाउडर
टूथपेस्ट
लौंग
पेपर टॉवेल

उपर दिए गए सभी सामानों को एक जगह इठ्ठा करके, बाती बनानी होगी। इस बाती को जलाकर आप मच्छरों को रुम से बाहर भगा सकते हैं।

Back to top button