हरियाणा

वकीलो की समस्याओं को दूर करने का किया जाएगा प्रयास:अहलावत

असंध : रोहताश वर्मा

। बार एसोसिएशन के सदस्यों की एक बैठक का आयोजन बार
रूम मे किया गया जिसमे बार कौसिल पंजाब एंव हरियाणा चण्डीगढ के चैयरमैन
विजेन्द्र अहलावत ,ट्रस्टी कमेटी के चैयरमैन व बार कौसिल के सदस्य
भूपेन्द्र सिंह राठौर वही कौसिल के सदस्य रणधीर सिंह भादरान ने शिरकत की
। बार एसोसिशन के प्रधान सुखबीर मान, उपप्रधान अनिल पांचाल व महासचिव
कर्ण सिंह राणा ने विजेन्द्र अहलावत व भूपेन्द्र सिंह राठौर का फुल
मालाए डालकर जोरदार स्वागत किया । बैठक मे वकीलो की समस्याओं पर
विचार-विमर्श किया गया । बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी मांगो को
चैयरमैन के सामने रखा जिस पर उन्होने आश्वासन दिया कि वकीलों की समस्याओं
को दूर करने का प्रयास किया जाएगा । बार एसोसिएशन के उपप्रधान अनिल
पांचाल ने बताया कि बार कौसिल के चैयरमन ने बार एसोसिएशन असंध को एक लाख
रूपए का चैक वही एक कम्पयूटर

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

भेंट किया । उन्होने कहा कि बार कौसिल ने वकीलो की वैलफेयर के लिए नई
बीमा स्कीम के बारे विस्तार से सदस्यों को अवगत करवाया । इस अवसर पर
महाबीर कौशिक ,इन्द्रजीत सिंह ,देवेन्द्र शर्मा ,नरेन्द्र शर्मा,बलिहार
सिंह,गुरविन्द्र सिंह ,चरणदास बंसल,प्रताप सिंह ,दुष्यंत राणा ,प्रदीप
राणा ,चन्द्रपाल व सन्नी ढिल्लो सहित अन्य मौजूद रहे ।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button