ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा में हैवान पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, मौके पर मौत

हरियाणा के हिसार जिले से एक हैवानियत का मामला सामने आया है। जिले के महजत गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी पर तेल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया। पीड़ित भरपो देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

हरियाणा के हिसार जिले से एक हैवानियत का मामला सामने आया है। जिले के महजत गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी पर तेल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया। पीड़ित भरपो देवी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय बीच-बचाव करने आई सौतेली मां गीता देवी को भी आरोपी बेटे रामभगत ने आग लगा दी।

मां किसी तरह हैवान बेटे के चंगुल से छूटकर भाग निकली और शोर मचाया। वहीं आरोपी रामभगत दोनों को आग लगाने के बाद घर के बाहर ही दरवाजा बंद कर बैठ गया। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चला पाया है।

मिली जानकारी के अनुसार रामभगत नशा करने का आदी था। वह काफी समय तक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रहा और उसे छह माह पहले ही घर लेकर आए थे। वह अपनी पत्नी से अलग गांव में ही पुराने मकान में रहता था। रविवार को भरपो देवी अपने पति राभगत को खाना देकर घर चली गई थी। रामभगत ने उसे बाद में फोन कर वापस घर आने के लिए बुलाया।

भरपो देवी ने अपनी सास गीता को बताया तो वह भी साथ बेटे के पास आ गई। दोनों जब घर के अंदर कमरे में बैठी तो पहले से ही तैयारी कर बैठे रामभगत ने भरपो देवी और गीता पर तेल छिड़क दिया और आग लगा दी। दोनों भाग न सके, इसके लिए रामभगत ने पहले ही गेट बंद कर दिया था। आग लगने पर दोनों ने शोर मचाया लेकिन रात का समय होने के कारण उसकी किसी ने आवाज नहीं सुनी।

वक्फ शासन में सुधार: समानता और पारदर्शिता की ओर एक कदम
वक्फ शासन में सुधार: समानता और पारदर्शिता की ओर एक कदम

गीता ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और गांव में सीढ़ियों के रास्ते बाहर भाग गई। शोर सुनकर आस पास के गांव के लोग जागे और बाहर निकले लेकिन तब तक गीता आधी से ज्यादा जल चुकी थी। रामभगत भी वारदात करने के बाद गेट बंद कर घर के बाहर ही बैठ गया।

भात में गया था परिवार

आरोपी रामभगत के दो भाई व परिवार के अन्य सदस्य भात में दूसरे गांव गए हुए थे। घर पर रामभगत, भरपो देवी और गीता के अलावा कोई सदस्य नहीं था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि भरपो देवी की दो बेटियां है।

पहले भी कर चुका है हमला

हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत
हरियाणा की अंडर-14 गर्ल्स फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दर्ज की शानदार जीत

जानकारी के अनुसार करीब तीन साल पहले भी आरोपी रामभगत ने अपनी पत्नी पर तेजधार हथियार से हमला किया था। भरपो उस हमले में बाल-बाल बच गई थी।

Back to top button