हरियाणा

Haryana: हरियाणा से सालासर बालाजी और खाटूश्याम जाने वालों के लिए खुशखबरी, इन जिलों से शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

Haryana News: हर साल लाखों श्रद्धालु सालासर बालाजी महाराज और राजस्थान के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर जाने वालों के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इन दोनों धामों पर जाने के लिए श्रद्धालुओं को परेशानी नहीं होगी। क्योंकि अब हरियाणा सरकार द्वारा इन पावन धामों पर जाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

हिसार एयरपोर्ट का भी लिया जायजा

इस विषय में नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों को विस्तृत कार्य योजना बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। बुधवार को चंडीगढ़ में नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने विभाग के अधिकारियों के साथ इस बारे में बैठक के दौरान चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार नागरिक उड्डयन से संबंधित आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने हिसार के महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन के विषय में सभी जरूरी जानकारियां प्राप्त की.।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

उन्होंने अधिकारियों को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय से लागातर संपर्क बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्दी ही हिसार एयरपोर्ट को ऑपरेशनल कर दिया जाएगा। इसकी लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया बाकी है। जिसके बाद लैंडिंग ट्रायल भी जल्द संपन्न करवा लिया जाएगा, ताकि जल्दी ही यहां से उड़ानें शुरू की जा सकें।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button