मानेसर निगम चुनाव की मेयर प्रत्याशी डा. इंद्रजीत ने मतगणना गिनती की वीडियोग्राफी बारे हाईकोर्ट में लगाई गुहार

सत्य ख़बर गुरुग्राम सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम के मानेसर नगर निगम चुनाव में प्रचार के दौरान दिए गए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के विवादित बयान को आधार बनाते हुए मेयर की निर्दलीय प्रत्याशी डा. इंद्रजीत ने पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर गुहार लगाई है कि चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता का पालन नहीं किया गया है।
उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने आदेश जारी किए हैं कि आगामी 12 मार्च को होने जा रही मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए। प्रत्याशी डा. इंद्रजीत ने याचिका मेें यह आरोप भी लगाया है कि राज्य चुनाव आयोग ने पुरानी एम2 प्रकार की ईवीएम मशीनों का इस्तेेमाल किया है, जिनमें वीवीपेट सिस्टम नहीं था।
इससे चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता पर सवाल खड़ा हो गया है। क्योंकि इन मशीनों मेें मतदाताओं को यह पता ही नहीं चलता कि उनका वोट उनके पसंद के उम्मीदवार को गया है या नहीं। उनका आरोप है कि इस तकनीकी खामी के कारण मतों की हेराफेरी की आशंका और प्रबल हो जाती है। उन्होंने अदालत से यह गुहार भी लगाई है कि मतगणना की प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी निष्पक्ष पर्यवेेक्षक की उपस्थिति में कराई जाए।
उन्होंने अपनी याचिका में यह भी कहा है कि केबिनेट मंत्री राव नरवीर सिंह जोकि बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी हैं, उन्होंने भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदरलाल यादव को जिताने के लिए चुनाव प्रचार के दौैरान खुले मंच से कहा था कि चाहे वोट उनकी पार्टी यानि भाजपा के उम्मीदवार को मिले या न मिले, फिर भी वह उम्मीदवार चुनाव जीतेगा।
उन्होंने अपने इस आरोप के समर्थन मेें उनकेे बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग व समचार पत्रों में प्रकाशित खबरें भी याचिका के साथ लगाई हैं। उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया है कि ईवीएम मशीनों की सील खोलने से लेकर मतगणना तक पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी जिला निर्वाचन अधिकारी, जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति में कराई जाए। उच्च न्यायालय केे इस आदेश को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है।
बता दें कि निगम चुनाव में भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ रहे सरपंच सुंदरलाल यादव ने आचार संहिता का भी जमकर उल्लंघन किया था जिसकी पुष्टि मानेसर नगर निगम के एडवर्टाइजमेंट विभाग के एक्शन यादव ने भी बताया था कि राजनीतिक पोस्टर, बैनर्स व होर्डिंग्स जो भी यूनीपोल पर लगे हुए हैं वह अवैध रूप से लगे हैं।