Haryana News: हरियाणा में देसी गाय पालने वालों के लिए खुशखबरी, सरकार ने अनुदान राशि में की बढ़ोत्तरी
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पेश किये बजट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हित को देखते हुए घोषणा की कि भेड़ बकरियों की नस्ल सुधारने के लिए नई योजना बनाई जाएगी तथा देसी गाय खरीदने पर दिए जाने वाले अनुदान में भी बढ़ोतरी करेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पेश किये बजट में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के हित को देखते हुए घोषणा की कि भेड़ बकरियों की नस्ल सुधारने के लिए नई योजना बनाई जाएगी तथा देसी गाय खरीदने पर दिए जाने वाले अनुदान में भी बढ़ोतरी करेंगे।
उन्होंने बताया कि पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए बकरी और भेड़ की उच्च आनुवंशिक नस्लें (जैसे बीटल, सिरोही, मुंजल आदि) जो हरियाणा में नहीं पायी जाती है, को राज्य के पशुपालकों को उपलब्ध करवाने के लिए सरकार आगामी वित्त वर्ष में एक नई योजना की शुरुआत करेगी।
उन्होंने आगे बताया कि देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले ₹25,000 के अनुदान को बढाकर ₹30,000 किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि देसी सांड के वीर्य की लिंग आधारित छंटाई के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की मदद से हिसार में शुक्राणु छंटाई (Sex Sorted Semen) प्रयोगशाला बनाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि गौ-सेवा आयोग के तहत 1000 गौओं की संख्या तक गौशालाओं को एक ई-रिक्शा तथा 1000 से अधिक पशुओं वाली गौशालाओं को दो ई-रिक्शा उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा गौशालाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए पंजीकृत गौशालाओं में 51 शेड बनाने के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि अनुदान के रूप में दी जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोगों की आस्था व गौ-प्रेम को बनाए रखने के लिए हर जिले में एक नया गौ-अभयारण्य बनाया जाएगा ताकि बेसहारा गौवंश को व्यवस्थित तरीके से संरक्षित किया जा सके।
उन्होंने पशुपालकों के लिए एक अन्य हितकारी निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक पशुपालक किसान को पशुधन बीमा योजना के तहत जो अधिकतम 5 पशुओं तक के बीमे की सीमा थी , इसे बढाकर अब 10 पशुओं तक कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि 60 करोड़ रुपये की लागत से सभी पशु चिकित्सा संस्थाओं में दवाइयों व उन्नत डायग्नोस्टिक उपकरणों जैसे एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड मशीनें लगाई जाएंगी। ये सेवाएं पशुपालकों को निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।