ताजा समाचारहरियाणा

Illegal Construction: हरियाणा के समालखा में चला बुलडोजर, 25 एकड़ में अवैध निर्माण किया धवस्त

Illegal Construction: हरियाणा के समालखा में जिला नगर योजनाकार विभाग (डीटीपी) ने कार्रवाई की और अलग-अलग इलाकों में 25 एकड़ में अवैध निर्माण काे तोड़ा गया।

Illegal Construction: हरियाणा के समालखा में जिला नगर योजनाकार विभाग (डीटीपी) ने कार्रवाई की और अलग-अलग इलाकों में 25 एकड़ में अवैध निर्माण काे तोड़ा गया। सहायक जिला नगर योजनाकार (एटीपी) अशोक निर्माण के नेतृत्व में डीटीपी की टीम बुलडोज़र व पुलिस फोर्स लेकर पहुंचे।

समालखा थाने के सामने, किवाना रोड, नरायणा रोड पर 25 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनी में बने कच्चे रास्ते, डीपीसी, नींव, निर्माणाधीन मकान की दीवार को जमींदोज किया गया।

इसके अलावा नेस्ले रोड पर निर्माणाधीन दुकान का काम रोका गया, जिसे विभाग की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। विभाग के एटीपी अशोक निर्माण ने बताया कि 25 एकड़ अवैध कॉलोनी में ध्वस्तीकरण अभियान चलाया।

Haryana
Haryana : हरियाणा में महिला के साथ हैवानियत, पति को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पढ़ें पूरी खबर

लोगों को किया जाएगा जागरूक

उन्होंने कहा कि जल्द ही होर्डिंग्स, बोर्ड लगाकर लोगों को अवैध कॉलोनी में प्लांट आदि न खरीदने के लिए जागरूक किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी बिल्डरों के बहकावे में आकर अनाधिकृत कालोनियों मे जमीन न खरीदने की अपील की है।

एटीपी अशोक निर्माण जैसे ही पीला पंजा व पुलिस फोर्स के साथ चुलकाना रोड पर काटी जा रही अवैध कालोनी को ध्वस्त करने लगे, विभाग की इस कर्रवाई का विधायक के निजी सचिव ने विरोध किया।

गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा
Haryana: गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा, किया सुसाइड

इसके बाद टीम अधूरे काम को छोड़कर लौट गई। विधायक मनमोहन भड़ाना के निजी सचिव जसराज भट्टी ने बताया कि वह चुलकाना रोड से गुजर रहे थे, तो उन्होंने अधिकारी को अनुरोध किया कि इससे गरीब लोगों को नुकसान हो रहा है।

उन्होंने बताया कि यह गांव का एरिया है और यह कोई कॉलोनी नहीं है। विधायक ने गांव चुलकाना के लोगों को कॉरिडोर बनाने का आश्वासन दिया है। विधायक मनमोहन भड़ाना ने कहा कि चुलकाना रोड पर डीटीपी की कार्रवाई को लेकर विभाग की ओर से कोई नोटिस नहीं दिया गया।

Back to top button