ताजा समाचारहरियाणा

Singer Masoom Sharma: गुरुग्राम में मासूम शर्मा के कार्यक्रम में बवाल, पुलिस ने बीच में ही शो रुकवाया

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के कार्यक्रम में बवाल खड़ा कर दिया। पुलिस ने स्टेज शो के बीच में ही बैन गाना गाने पर माइक छीन लिया और कार्यक्रम को जबरदस्ती बंद कर दिया,जबकि आयोजन कर्ताओं ने प्रोग्राम की पुलिस से भी पूर्व अनुमति ली हुई थी।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम पुलिस ने हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के कार्यक्रम में बवाल खड़ा कर दिया। पुलिस ने स्टेज शो के बीच में ही बैन गाना गाने पर माइक छीन लिया और कार्यक्रम को जबरदस्ती बंद कर दिया,जबकि आयोजन कर्ताओं ने प्रोग्राम की पुलिस से भी पूर्व अनुमति ली हुई थी।

बता दें कि बीते रोज शनिवार रात मासूम शर्मा का गुरुग्राम में शो था। जैसे ही मासूम शर्मा ने ‘एक खटोला जेल के भीतर, एक खटोला जेल के बाहर’ गीत गाना शुरू किया तो मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने माइक ले लिया।

कार्यक्रम गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क सेक्टर-29 में कराया गया था। जब पुलिस ने गाने से रोका तो वहां मासूम को सुनने आई भीड़ ने जमकर शोर मचाया। लोगों ने गाने के बोल गुनगुनाने शुरू कर दिए। इस दौरान कुछ युवकों ने स्टेज पर चढ़ने की भी कोशिश की। हालांकि वहां तैनात बाउंसरों ने उन्हें रोक दिया।

Haryana News: हरियाणा के CM सैनी ने देखा पंजाब विधानसभा का बजट सत्र, दोनों राज्यों के बीच नए संवाद की शुरुआत

वहीं पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि मासूम को इसी शर्त पर परमिशन दी गई थी कि गन कल्चर वाले गाने नहीं गाएंगे। इसके बावजूद जब गाना गाया गया तो ACP ने माइक लेकर प्रोग्राम खत्म करा दिया।

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 9 गाने बैन कर दिए हैं। उनमें से 7 अकेले मासूम शर्मा के ही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मासूम शर्मा ने जैसे ही खटोला-2 की पहली लाइन एक खटोला जेल के भीतर गाया तो पुलिस अधिकारी ने माइक छीन लिया। माइक छीने जाने के बाद मासूम शर्मा फैंस के साथ नाचते हुए गाना गाते रहे।

आखिर में पुलिस मासूम शर्मा को स्टेज से उतारकर ले गई।
गुरुग्राम के इस शो में मासूम शर्मा को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। पांच से छह गानों के बाद फैंस ने खटोला गाने की डिमांड की। मासूम शर्मा ने कहा कि खटोला गाना आज वह खुद नहीं गाएंगे, उनके फैंस गाएंगे। फैंस ने गाना शुरू किया तो साथ ही मासूम शर्मा ने भी गाने की पहली लाइन गा दी। यह देख वहां स्टेज पर खड़े पुलिस अधिकारी ने जबरदस्ती माइक ले लिया।

FASTag New Rule: वाहन चालक 31 मार्च तक करवां ले यह काम, वरना पड़ेगा पछताना

उन्होंने मासूम शर्मा को कहा कि ये गाना न गाएं। लेकिन भीड़ ने उनसे यही गाना सुनने की फरमाइश कर डाली। इसके बाद मासूम शर्मा बिना माइक के ही गाने लगे और डांस करने लगे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने कहा कि 10 बज चुके हैं, कार्यक्रम खत्म हो गया है। इसके बाद मासूम शर्मा राम-राम कहते हुए और फैंस के आगे हाथ जोड़कर स्टेज से पीछे चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button